बर्मिंघम में शूटिंग के दौरान Hollywood Star Tom Cruise की कार हुई चोरी, हजारों पाउंड का सामान गायब
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज बर्मिंघम में फिल्म मिशन इंपॉसिबल 7 की शूटिंग के लिए पहुंचे. इसी दौरान उनकी कार चोरी हो गई, बाद में पुलिस ने कार तो बरामद कर ली, पर कार में हजारों पाउंड का सामान गायब हो गया.
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ( Tom Cruise) बर्मिघम में अपनी फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' (mission impossible 7) की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान उनकी बीएमडब्ल्यू कार चोरी हो गई. ये कार होटल के बाहर खड़ी थी. जहां से गायब हो गई. हालांकि बाद में पुलिस ने इसे रिकवर कर लिया लेकिन तब तक कार से हजारों पाउंड का सामान चोरी हो चुका था.
होटल के बाहर से चोरी हुई कार
खबर के मुताबिक अभिनेता टॉम क्रूज जब अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उनकी कार होटल के बाहर खड़ी थी. इस चोरी का उस वक्त पता चला जब उनके बॉडीगार्ड ने पार्किंग की जगह से कार को गायब देखा. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चोर ने कार को बिना चाबी के इग्निशन से सिग्नल को क्लोन करके कार को चोरी किया. चोर ने थोड़ी देर कार को इधर-उधर घुमाया.
पुलिस के मुताबिक उन्हें चर्च स्ट्रीट बर्मिघम से एक कार चोरी होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार की तलाश तेज कर दी. टॉम की कार में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई थी, जिसकी वजह से थोड़ी ही देर बाद कार को यहां के स्मेथविक इलाके से बरामद कर लिया गया. लेकिन इस कार में रखे कई कीमती सामान गायब हो गए. पुलिस इस बारे में सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. ये घटना यहां की पुलिस के लिए बेहद शर्मिंदगी भरी है.
आपको बता दे कि टॉम पिछले कई महीनों से फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ब्रिटेन में ही रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-