Anil Kapoor Reaction On Becoming A Grandfather: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के परिवार में खुशियों का माहौल चल रहा है. 20 अगस्त को उनकी बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक बेटे की मां बनी हैं, जिसके बाद से पूरा कपूर परिवार चर्चाओं में चल रहा है. इसी बीच अब अनिल कपूर के भाई और एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने इस बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अनिल को कहा कि आप नाना बन गए, तो उनका रिएक्शन कैसा था.


संजय कपूर ने बताया डबल बोनान्जा


बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने हाल ही में इस बारे में बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत की. उन्होंने कहा, “इस दिन का हमलोग इंतज़ार कर रहे थे, ये काफी रोमांचक है. ये मेरे लिए डबल बोनान्जा है क्योंकि सोनम के बच्चे और मेरी सास का जन्मदिन एक ही दिन है.”


नाना सुनने पर अनिल कपूर का रिएक्शन


आगे संजय कपूर ने बताया कि हमलोग बच्चे और उसके माता-पिता, उसके नान-नानी यानी अनिल और सुनीता से मिलने गए थे. सोनम और आनंद काफी खुश थे. वहीं मैंने अनिल को हंसते हुए कहा कि अब आप नाना हो. मुझे उन्हें ऐसा कहते हुए काफी अच्छा लगा औऱ अनिल ने कहा कि नाना सुनना काफी कूल लग रहा है.


कपूर परिवार में हो रही है बच्चों की बारीश


आगे संजय ने कहा कि मेरी मां पिछले एक साल में तीन बच्चों की परदादी बनी है. पिछले साल मेरा भतीजा मोहित मारवाह एक बेटी का पिता बना था, वहीं हाल ही में अक्षय मारवाह को भी एक बेटी हुई है और अब सोनम. ऐसा लगा रहा है कपूर परिवार में बच्चों की बारिश हो रही है और ये अच्छा है हमारा परिवार बड़ा हो रहा है, मजबूत हो रहा है.


आगे ये पूछे जाने पर कि बच्चे के नाम को लेकर तो चर्चा हो रही होगी. संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने कहा- अभी मुझे इस बार में जानकारी नहीं है, लेकिन सोनम (Sonam Kapoor) और आनंद (Anand Ahuja) उस पर विचार कर रहे होंगे.


ये भी पढ़ें- 


Sonali Phogat Passed Away: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन


Sonali Phogat Passes Away: इस टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं सोनाली फोगाट, बिग बॉस से मिली थी पहचान