Sevengers Success Story: सोशल मीडिया पर कॉमेडी का एक लंबा चौड़ा स्कोप है. ज्यादातर लोग फनी रील्स और कॉमेडी शॉर्ट्स में दिलचस्पी दिखाते हैं. कॉन्टेंट अच्छा हो तो इसे वायरल होने में भी वक्त ज्यादा नहीं लगता. ऐसी ही कुछ संघर्षों और आगे बढ़ने की कहानी है सोशल मीडिया के स्टार कॉमेडी सेलिब्रिटी ग्रुप SEVENGERS की.
सफलता के शिखर पर कैसे पहुंचा SEVENGERS ?
दरअसल SEVENGERS यूट्यूब चैनल को ना सिर्फ लाखों लोग चाहते हैं बल्कि इनके 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और हर वीडियो पर लाखों की तादाद में व्यूज आते हैं. हाल ही में जोश टॉक के शो पर इस ग्रुप के मेंबर आसिफ उर्फ मास्टर जी सफलता के शिखर तक पहुंचने की पूरी कहानी सामने रखी थी. दरअसल इनके वीडियो सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्कि आम घरों की कहानी बेहद ही चुलबुले अंदाज में कह जाते हैं.
नौकरी छोड़कर शुरू किया वीडियो बनाना
साल 2021 में शुरू हुई SEVENGERS के सफर की कहानी बेहद दिलचस्प है. दरअसल इसे आसिफ ने ही अपने भाई के साथ शुरू किया था. दोनों ने ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया था और दोनों पर नौकरी करने का दबाव था.
आसिफ ने शो पर बताया कि मैं कुछ अलग करना चाहता था, इसलिए मैंने नौकरी मिलने के बाद घर पर झूठ बोल दिया कि मुझे रिजेक्ट कर दिया गया है. हालांकि उनके भाई नदीम ने 15 हजार रुपये से नौकरी की शुरुआत कर दी थी.
वीडियोज के लिए घरवाले देते थे ताना
SEVENGERS की टीम में 6 कोर मेंबर हैं लेकिन इन्हें एक सूत्र में पिरोकर कहानी को कहने का काम मास्टर आसिफ ही करते हैं. दरअसल आसिफ ने वीडियो बनाना शुरू किया और करीब सौ वीडियो डालने के बाद आखिरकार उनका एक वीडियो वायरल भी हो गया था.
इस दौरान आसिफ ने बताया कि संघर्ष के वक्त में मेरे घरवाले मुझसे कहते थे कि क्यों टाइमपास कर रहा है. तो मैंने जवाब दिया कि भाई इस काम के लिए हिम्मत चाहिए होती है. तुम बनाकर दिखाओ तो जानूं. इसके बाद मेरे भाई ने भी वीडियो बनाने की शुरुआत कर दी और हम दोनों ने एकसाथ काम शुरू कर दिया.
टिकटॉक बैन होने से बंद पड़ गया था चैनल
इस बीच आसिफ की मास्टरजी वाली वीडियोज वायरल होना शुरू हो गई और SEVENGERS की सफलता की गाड़ी पटरी पर आ गई. शुरुआती दौर में आसिफ के साथ उनके भाई समेत कुल चार लोग जुड़े थे. हालांकि शुरुआत में इस टीम ने टिकटॉक पर वीडियोज बनाई थीं. टिकटॉक बैन हो जाने के बाद SEVENGERS के यूट्यूब चैनल पर खासा असर पड़ा और कुछ वक्त के लिए ये चैनल भी निष्क्रिय सा हो गया था.
SEVENGERS ने इसके बाद अपने कॉन्टेंट को बदला और एक बार फिर व्यूअर्स ने उनके काम को पहचान देनी शुरू कर दी. आखिरकार मेहनत रंग लाई और आज इस टीम के पास फैन्स, शोहरत और पैसा हर चीज है.
Sevengers की Team में आखिर 6 लोग ही क्यों होते हैं ?
बता दें कि SEVENGERS को देखने वाले लोगों के मन में बार-बार ये सवाल आता कि आखिर इस टीम में सात की जगह सिर्फ 6 लोग क्यों है. जब ये सवाल उनकी टीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हमारी टीम 6 लोगों की इसलिए है क्योंकि इसमें सातवें नंबर की जगह हमारे फैंस की है. क्योंकि उन्होंने ही SEVENGERS को पूरा किया है.
यूट्यूब से कैसे कमाए पैसा ?
आसिफ ने यूट्यूब पर सफलता पाने के लिए अपने फैंस को कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि अगर आपकी एडिटिंग अच्छी होगी, तो जीत पक्की है. इसके अलावा यूट्यूब पर सफल होने के लिए आपको सबसे पहले खुद का जानना जरूरी है. आसिफ ने ये भी कहा कि, अगर आप फेमस यूट्यूबर बनना चाहते हो तो आपको शर्म बिल्कुल छोड़नी पड़ेगी, तभी आप यहां कामयाब हो पाओगे. आखिर में उन्होंने कहा कि, आप यूट्यूब पर सफल होने के लिए कभी किसी के फैन मत बनो बल्कि उनसे सीखो और देखो कि उन्होंने अपनी वीडियोज में क्या अच्छा किया.
ये भी पढ़ें-
जब शादी की कसमें खाते वक्त वाइफ नताशा का नाम भूल गए थे हार्दिक पांड्या, सबके सामने कह दी थी ये बात