Jaideep Ahlawat Visit Irrfann Khan Home: इरफान खान (Irrfan Khan) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता थे, जो अपनी उम्दा अदाकारी के लिए जाने जाते थे. हालांकि साल 2020 में ये सितारा दुनिया को अलविदा कह गए, हालांकि आज भी इन्हें इनके चाहने वाले याद किया करते हैं. इसी बीच एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) ने इन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


इरफान के घर गए जयदीप अहलावत


दरअसल, एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) मंगलवार को इरफान खान (Irrfan Khan) के घर गए थे, जहां उन्होंने इरफान की तस्वीरों के साथ फोटो क्लिक किया और इसे सोशल मीडिया के ज़रिए साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है की जयदीप थोड़े इमोशनल नज़र आ रहे हैं.


तो वहीं शेयर की गई एक फोटो में जयदीप इरफान के बगीचे से टूटे आमों के साथ भी दिख रहे हैं. इस पोस्ट को साझा करते हुए जयदीप ने कैप्शन में लिखा- ‘दादा...आपने जो ‘पेड़’ लगाए थे वो ‘फल’ देने लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर का भी शुक्रिया अदा किया.






आगे जयदीप ने डायरेक्टर अनुप सिंह (Anup Singh) के द्वारा लिखी इरफान की किताब ‘इरफान: डायलॉग्स विद द विंड (rrfan: Dialogues With The Wind) को भी शेयर किया, जिसमें सुतापा ने जयदीप को एक खास मेसेज देते हुए लिखा- ‘जयदीप के लिए, आप हमेशा चमकते रहें और आपको उड़ान मिले, परिवर्तन हो. हमेशा आशीर्वाद और प्यार. सुतापा, इरफान, बाबिल और अयान की तरफ से’


ओटीटी के जाने माने कलाकार हैं जयदीप


बहरहाल, जयदीप अहलावत ओटीटी के एक जाने माने कलाकार हैं, जिन्होंने ‘पाताल लोक’ जैसी एक से बढ़ कर एक कई वेब सीरीज़ और फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा है. अभी हाल ही में वो वेब सीरीज़ ‘द ब्रोकेन न्यूज़ में नज़र आए हैं.’


ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड


Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...