Dharmendra Got Angry On Javed Akhtar: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो गए. जन्मदिन के मौके पर उन्हें तमाम चाहने वालों की तरफ से इस खास दिन की बधाई मिली. वहीं इम मौके पर जाने-माने लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने एक इंटरव्यू में बिग बी की पहली सुपरहिट फिल्म कही जाने वाली ‘जंजीर’ (Zanjeer) को लेकर एक ऐसा खुलासा किया कि बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र उनपर भड़क गए और उन्होंने के ट्वीटर ज़रिए अपनी नाराज़गी जाहिर की.


जावेद अख्तर ने किए ये खुलासे


अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर इंडिया टूडे से बातचीत में जावेद अख्तर ने बताया, “अमिताभ जंजीर के लिए आखिरी पसंद थे. ये फिल्म धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी, लेकिन बाद में किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से उन्होंने इनकार कर दिया था. वैसे तो प्रकाश मेहरा पहले फिल्मों को सिर्फ डायरेक्ट किया करते थे, लेकिन ये पहली फिल्म थी जिसे वो प्रोड्यूस कर रहे थे. फिल्म के लिए उनके पास स्क्रिप्ट तो थी, लेकिन हीरो नहीं. वो कई दूसरे अभिनेताओं के पास इस फिल्म का ऑफर लेकर गए, लेकिन सभी ने इसे करने से मना कर दिया.”




आगे जावेद अख्तर ने कहा, “मैं समझता हूं कि सभी ने इस फिल्म को मना क्यों कर दिया था. उस समय राजेश खन्ना भगवान की तरह माने जाते थे, फिल्म में गाने बहुत जरुरी हुआ करते थे, लेकिन जंजीर में रोमांटिक एंगल नहीं था, यहां तक की कॉमेडी भी नहीं थी. इस फिल्म का हीरो शुरू से आखिर तक सीरियस और कठोर था. पर्दे पर इस तरह की चीज पहले कभी भी नहीं दिखाई गई थी. जाहिर है कि स्क्रिप्ट काफी अलग होने के कारण सभी ने मना कर दिया.”


धर्मेंद्र ने दिया जवाब


जावेद अख्तर के इस खुलासे के बाद दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर का सहारा लेते हुए इसपर उन्होंने अपनी बात रखी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “जावेद, कैसे हो…दिखावे की इस दुनिया में हकीकतें दबी रह जाती हैं. जीते रहो…दिलों को गुदगुदाना खूब आता है...काश सर चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता...”


इस अंदाज़ में जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खुलासे पर अपना रिएक्शन पेश करने के बाद धर्मेंद्र और जावेद दोनों ही सुर्खियों में आ गए हैं. बहरहाल, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जंजीर (Zanjeer) साल 1973 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म सुपरहिट रही थी.


ये भी पढ़ें-


'लाइगर' की असफलता पर बात करते हुए इमोशनल हुए Vijay Deverakonda, कहा- मैं नहीं आना चाहता था यहां...


'तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी...'- नाना Amitabh Bachchan को नव्या नंदा ने किया खास अंदाज में विश