जॉन सीना ने लिया WWE से संन्यास का फैसला, जानें कब देख पाएंगे उनका आखिरी मैच
John Cena Announces Retirement: WWE के रेसलर जॉन सीना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मैच दिए हैं. जॉन ने अपने अगले मैच के बारे में बताते हुए अपने रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया है.
John Cena Announces Retirement: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया. इस खबर से फैंस दुखी थे लेकिन अब स्पोर्ट्स की दुनिया से एक और दिग्गज संन्यास लेने का ऐलान किया है. रेसलर जॉन सीना ने भी संन्यास का फैसला ले लिया है. जॉन सीना को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है लेकिन अब कुछ समय बाद आप उन्हें WWE में खेलते नहीं देख पाएंगे.
WWE की दुनिया में जॉन सीना ने लगभग 16 बार चैंपियनशिप जीती है. उनके मैच का इंतजार फैंस करते थे और जब वो फिल्मों में आए तो उनकी फैन फॉलोविंग और बढ़ गई. लेकिन अब जॉन सीना को रेसलर के रूप में आप नहीं देख पाएंगे क्योंकि जॉन ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
जॉन सीना ने लिया रिटायरमेंट का फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुतााबिक, टोरंटो में मनी इन द बैंक प्रीमियम के लाइव इवेंट में जॉन सीना ने रिटायरमेंट से जुड़ा अपडेट देकर लोगों को चौंका दिया. सीना ने उस इवेंट में कहा कि रेसलमेनिया 2025 में वो अपना आखिरी मैच खेलेंगे और उसके बाद वो रिटायर हो जाएंगे. इस दौरान जॉन सीना ने एक न्यू टी-शर्ट पहनी थी जिसपर लिखा था, 'द लास्ट टाइम इज नाउ'. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए जॉन इमोशनल भी हो गए थे.
View this post on Instagram
जॉन सीना का करियर
WWE में जॉन सीना की एंट्री साल 2002 में हुई थी और उनका अब तक का करियर काफी शानदार रहा है. 47 साल के जॉन सीना ने सबसे ज्यादा बार डब्यूडब्यूई चैंपियनशिप को जीता है और कई मामले में वो नंबर वन पर भी रहे हैं. जॉन के नाम 16 बार चैंपियनशिप रही है और ये एक बड़ा आंकड़ा है. बता दें कि रेसलिंग के अलावा जॉन ने कुछ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने कुछ किताबें भी लिखी हैं.
यह भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत ने चूमा हाथ, राधिका ने लगाया गले... संगीत नाइट से सामने आया सलमान खान का शानदार वीडियो