Johnny Depp टिक टॉक पर हुए एक्टिव, केस जीतने पर खास अंदाज़ में फैंस को कहा शुक्रिया
Johnny Depp Joins TikTok: पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ अपनी जीत और अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए जॉनी डेप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर किया है.
Johnny Depp Joins TikTok Video: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक जॉनी डेप (Johnny Depp) का अपनी पत्नी के खिलाफ मानहानि का केस (Defamation Case) जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. अपने उपर लगे आरोपों से बरी होने के बाद जॉनी डेप अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी को बयां करते हुए नज़र आ रहे हैं. बीते दिनों जॉनी डेप एक भारतीय रेस्टोरेंट में गए और उन्होंने करीब 48 लाख रूपए खर्च कर दिए. अपनी जीत और अपने फैंस को धन्यवाद करते हुए जॉनी डेप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिक टॉक (Johnny Depp Tik Tok) पर एक वीडियो शेयर किया है. हॉलीवुड स्टार का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टिक टॉक पर जॉनी डेप का प्रोफाइल बनने के 24 घंटों से भी कम में उनके चार मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं.
टिक टॉक पर वीडियो साझा करने के बाद जॉनी डेप ने यही वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी अपलोड किया. डेप ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ अपने फैंस के लिए एक मेसेज भी लिखा. जॉनी डेप ने लिखा, 'मेरे सबसे कीमती, वफादार और अटूट फैंस के लिए. हम हर जगह एक साथ रहे हैं, हमने सब कुछ साथ देखा है. हम एक साथ एक ही रास्ते पर चले हैं. हमने एक साथ सही काम भी किया, क्योंकि आप लोग मेरी परवाह करते थे.'
View this post on Instagram
बता दें कि जॉनी डेप (Johnny Depp Case) अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ चल रहे मानहानि के मुकदमे को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं. बीते हफ्ते ही एम्बर हर्ड (Amber Heard) के साथ चल रहे इस मुकद्दमे में जॉनी डेप को जीत मिले थी.
ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान
Jan Gana Mana के लिए पूजा हेगड़े ने मेकर्स से ली इतनी मोटी रकम, जानकर उड़ जाएंगे होश