Jutin Bieber India: दुनियभर में पॉप सिंगिंग के लिए मशहूर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) कुछ समय पहले रामसे हंट सिंड्रोम नाम की बीमारी के कारण फेस पैरालिसिस का शिकार हो गए थे. उनके चेहरे का एक तरफ का हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया था. जिस कारण से उन्हें अपने कई सारे शो कैंसिल करने पड़े थे. इसमें उनका इंडिया टूर भी शामिल था. हालांकि अब सिंगर ने घोषणा की है कि वो अपना वर्ल्ड टूर एक बार फिर से शुरू करेंगे.
शुरू होने जा रहा है 'जस्टिस वर्ल्ड टूर'
अगर आप जस्टिन बीबर के फैन हैं, तो आपको बता दें सिंगर का वर्ल्ड टूर यानी की 'जस्टिस वल्र्ड टूर' (Justice World Tour) एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है. इस बात का ऐलान खुद जस्टिन बीबर ने किया है. वहीं यह दौरा 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में शो के लिए ट्रैक पर है. यह कार्यक्रम जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेएलएन स्टेडियम) में होगा.
जस्टिन 31 जुलाई को इटली के लुक्का समर फेस्टिवल में 'जस्टिस वल्र्ड टूर' को फिर से शुरू करेंगे. अपने यूरोपीय फेस्टिवल रन की शुरूआत करते हुए भारत और एशिया, दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रदर्शन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय विश्व दौरे पर जारी रहेंगे. फिर 2023 में यूरोप वापस लौटेंगे.
1.3 मिलियन से भी टिकट हो चुके हैं बुक
अब तक 1.3 मिलियन से अधिक टिकटों की बिक्री के साथ ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ में मार्च 2023 तक 30 से अधिक देशों की यात्रा को किया जाएगा, जिसमें 125 से भी ज्यादा शो होंगे. हाल ही में, जस्टिन बीबर ने निर्देशक कोल बेनेट के साथ मिलकर डॉन टॉलिवर की विशेषता वाले अपने नए एकल + वीडियो "ऑनेस्ट" के लिए काम किया.
कितनी होगी दिल्ली शो के टिकट की कीमत
जस्टिन के दिल्ली कॉन्सर्ट के टिकटों की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है, जिसे बुक माईशो इंडिया पर बुक किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- पहली ही फिल्म की शूटिंग के दौरान Bobby Deol का टूट गया था पैर, आज भी लगी है रॉड