मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर से हर कोई दुखी है. उनके निधन से फैंस समेत बॉलीवुड सितारों के बीच शोक का माहौल है. पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों ने उनकी मौत पर शोक जताया है. वहीं बॉलीवुड डायरेक्टर/प्रॉड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. करण जौहर ने इस बात पर दुख जताया है कि वो पिछले एक साल से सुशांत के टच में नहीं थे.
करण ने सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं कि मैं पिछले एक साल से तुम्हारे संपर्क में नहीं था. मुझे बहुत बार महसूस हुआ कि तुम्हें भी किसी की जरूरत है जिसके साथ तुम अपनी बातें शेयर कर सको, लेकिन मैंने शायद कभी उस तरह नहीं सोचा. हम लोग शोर के बीच रहते हैं, लेकिन फिर भी अकेले होते हैं. कुछ लोग ये अकेलापन सहन नहीं कर पाते हैं. हमें रिश्ते सिर्फ बनाने ही नहीं चाहिए बल्कि उन्हें निभाना भी चाहिए. सुशांत की मौत ने मुझे अहसास करवा दिया है कि हर तरह के रिश्तों को संभाल कर रखना जरूरी है. मुझे तुम्हारी हंसी और गले लगाने का अंदाज हमेशा याद रहेगा.''
https://www.instagram.com/p/CBacnPSJRtT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
शाहरुख ने जताया दुख, कहा- उनकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद आएगी
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताया है. शाहरुख खान ने ट्वीट के जरिए अभिनेता के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''वह मुझ से बहुत मोहब्बत करते थे. मैं उन्हें हमेशा मिस किया करूंगा. उनकी ऊर्जा, उत्साह और उनकी प्यारी मुस्कान हमेशा याद आएगी. ऊपरवाला उनकी आत्मा को शांति दे. उनके करीबियों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं. यह बहुत दुखी करने और चौंकाने वाली बात है.''
विराट ने कहा- इस बात पर विश्वास नहीं होता
सुशांत सिंह राजपूत को 'धोनी द अनटोल्ट' स्टोरी में माही का किरदार निभाने की वजह से एक अलग पहचान मिली थी. इसी फिल्म की वजह से क्रिकेट के साथ उनका एक अलग कनेक्शन बन गया था और क्रिकेटर्स भी उन्हें याद कर रहे हैं. विराट, सचिन समेत क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज अभिनेता के यूं चले जाने से दुखी हैं.
विराट कोहली ने कहा, ''सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान रह गया हूं. इस बात को मान पाना बेहद ही मुश्किल है. सुशांत की आत्मा को शांति मिले. मेरी संवेदनाएं सुशांत सिंह के परिवार और उनके दोस्तों के साथ हैं.''
सुशांत सिंह के साथ 'पीके' जैसी कामयाब फिल्म में काम कर चुकी अनुष्का शर्मा ने भी उनके जाने पर दुख जाहिर किया. अनुष्का ने कहा, ''तुम बेहद युवा और शानदार थे. मैं दुखी हूं. मुझे तकलीफ है कि तुम जिस दौर से गुजर रहे थे उसमें हम मदद नहीं कर पाए. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.''
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत के फिल्मी बैकग्राउंड से लेकर लव लाइफ तक, जानिए उनकी ये अनसुनी बातें