Karan Johar On Ananya Panday: अनन्या पांडे को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- जल्द ही करने वाली हैं डेट
Ananya Panday Dating: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे को लेकर बात की है. उन्होंने बताया है कि वो जल्द ही डेट करने वाली हैं.
![Karan Johar On Ananya Panday: अनन्या पांडे को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- जल्द ही करने वाली हैं डेट Karan Johar on ananya panday said she is going to date somebody Karan Johar On Ananya Panday: अनन्या पांडे को लेकर करण जौहर ने किया खुलासा, कहा- जल्द ही करने वाली हैं डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/13/6065725ea633ea67014bd73653474f291660383951500464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar On Ananya Panday Dating: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) कभी अपने शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) तो कभी बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर किए गए खुलासों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब जौहर ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) की लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है.
अनन्या पांडे करने वाली हैं डेट
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) से बातचीत के दौरान करण जौहर से अनन्या पांडे की पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ अंदाज़ा लगाने का कहा गया. जिसके बाद करण कहते हैं अनन्या पांडे जल्द ही एक रिलेशनशिप में आगे बढ़ने वाली हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अनन्या पांडे जल्द ही किसी को डेट करने वाली हैं, लेकिन वो कौन होगा इस बारे में मुझे नहीं पता.”
अनन्या ने इस एक्टर को कहा था ‘हॉट’
गौरतलब है कि हाल ही में जब अनन्या करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण में आई थीं, तो करण ने अनन्या के आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ रिश्ते में होने को लेकर हिंट देते हुए खुलासा किया था कि उनके बर्थडे पार्टी में दोनों एक साथ डांस कर रहे थे. हालांकि करण के इस खुलासे पर अनन्या ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि आदित्य रॉय कपूर हॉट हैं.
सारा को लेकर भी करण का खुलासा
वहीं सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) के साथ इसी बातचीत में करण जौहर (Karan Johar) से सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बारे में भी कुछ अनुमान लगाने को कहा गया. जिसके बाद करण जौहर ने बताया की वो जल्द ही मेरे साथ दो फिल्में करने वाली हैं. जिसमें से एक अमेजन के लिए हैं जिसे मैं प्रोड्यूस कर रहा हूं और वो दूसरी हमारे लिए ही कर रही हैं. आगे करण ने कहा कि इन फिल्मों को लेकर वो काफी उत्साहित हैं.
ये भी पढ़ें
जब सक्सेस के बाद गलत संगत में पड़ गई थीं Sara Khan, बोलीं- आप खुद को बहुत बर्बाद करने लगते हैं...
Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)