इस बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी की बहुत बड़ी फैन हैं करीना कपूर, सामने आया ये वीडियो
Kareena Kapoor Video: करीना कपूर (Kareena Kapoor) का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बेबो एक बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी का नाम लेते हुए कहती हैं कि वो उनकी फैन हैं.
![इस बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी की बहुत बड़ी फैन हैं करीना कपूर, सामने आया ये वीडियो Kareena Kapoor huge fan of bollywood actor Sanjay Kapoor wife maheep Kapoor इस बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी की बहुत बड़ी फैन हैं करीना कपूर, सामने आया ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/8df371e2c0d70fcddb709357961f6b651663862695712464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Huge Fan Of This Bollywood Actor Wife: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. 21 सितंबर को एक्ट्रेस ने अपना 42वां जन्मदिन मनाया. और इस खास मौके पर भी उन्होंने खूब लाइमालइट बटोरी. वहीं ये तो हम सभी जानते हैं कि करीना यानी बॉलीवुड की बेबो के लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि करीना किसकी फैन हैं? उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस एक बॉलीवुड अभिनेता की पत्नी को लेकर कहती हैं वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं.
इस अभिनेता के पत्नी की फैन हैं करीना
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का जो वीडियो सामने आया है, उसे बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नी महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में करीना और महीप एक साथ नज़र आ रही हैं. वहीं पीछे से किसी की आवाज़ आ रही है, जिसे सुन लगता है कि शायद वो करण जौहर (Karan Johar) हैं. और वो करीना से पूछते हैं कि क्या वो महीप कपूर की फैन हैं? इस सवाल पर करीना कहती हैं कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं. साथ ही इस वीडियो में महीप के शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' (Fabulous Lives of Bollywood Wives) का भी जिक्र होता है. गौरतलब है कि ये एक बेहद ही पॉपुलर शो हैं, जिसका दूसरा सीजन 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ है.
View this post on Instagram
मस्ती के मूड में दिख रहे हैं दोनों
बहरहाल, इस वीडियो में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) दोनों ही मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं, जिसे देख लगता है कि ये वीडियो करीना के बर्थडे पार्टी के नाइट की है. गौरतलब है कि करीना ने अपने जन्मदिन पर घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)