करीना कपूर खान आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं, जिसके पीछे उनकी अदाकारी तो है ही साथ ही उनकी खूबसूरती और स्टाइल ने भी फैंस के दिलों में उनके लिए खास जगह बनाई है. पिछले कुछ सालों में करीना कपूर ने अपने फैंस को लुक्स से बेहद इम्प्रेस किया. चाहे कोई भी अवसर हो करीना हर मौके पर अपना बेस्ट लुक देती हैं. वहीं, आज इस स्टोरी में हम आपको करीना कपूर के कुछ बेहतरीन रेड आउटफिट्स दिखाने वाले हैं.
सबसे पहले बात करते हैं करीना के इस लुक की जिसमें उन्होंने वन-शोल्डर रेड गाउन है पहना है. इस लुक में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को पूरा किया.
करीना कपूर ने एक ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस पहनी थी जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक थी. बंधे बाल और न्यूड मेकअप ने करीना के इस लुक को सिंपल मगर क्लासी बनाया.
एक बार फिर करीना कपूर खान ने एक रेड वन शोल्डर ड्रेस का चुनाव किया. हमेशा की तरह करीना इस लुक में भी परफेक्ट दिख रही थीं. पोकर स्ट्रेट हेयर, न्यूड लिप्स और कजरारी आखों के साथ बेबो ने इस आउटफिट को स्टाइल किया था.
यह भी पढ़ेंः