Sapna Choudhary Karwa Chauth: आज पूरे देश में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. सुहागन हिंदू महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं. मनोरंजन जगत से भी इस त्योहार की वीडियोज और तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं अब जानी-मानी हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की भी एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नज़र आ रही हैं.


आज करवा चौथ के मौके पर सपना चौधरी ने भी अपने पति वीर साहु (Veer Sahu) के लिए व्रत रखा है. वहीं वो काफी सज-संवरकर इस त्योहार को मना रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ भी साझा किया है.


कुछ इस अंदाज़ में दिखीं सपना चौधरी


सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो लाल साड़ी पहने नज़र आ रही हैं. उन्होंने हाथों में मेंहदी लगा रखी हैं और लाल चूड़ियां पहन रखी है. गले में मंगलसूत्र है और मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और साथ ही उन्होंने जूलरी भी पहन रखी है. इस लुक में वो एक दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं. वीडियो में उन्हें अपने इस खूबसूरत लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘उसकी अदाओं ने दीवाना मुझे कर दिया’ गाना भी बज रहा है, जो उनके इस खूबसूरत अंदाज़ पर जच भी रहा है, क्योंकि उनकी अदाएं सच में दीवाना कर देने वाली है.






इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी दिया. उन्होंने लिखा, “चेहरे की मुस्कान हमारी और भी कमाल होती है,
जब लाल सारी पर हमारी बिन्दी भी लाल होती है.”


बहरहाल, सोशल मीडिया पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है. लोग कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी की बारीश कर रहे हैं. सपना के ये अंदाज़ सभी को खूब पसंद आ रहा है.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: 'पति नहीं है मेरा...' कहकर गौतम पर भड़कीं सौंदर्या, शालीन के Kiss करने पर फिर मचा बवाल