Kaun Banega Crorepati 12: केबीसी के पिछले एपिसोड में रोलओवर कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो ने ना सिर्फ शो में एक बड़ी राशि जीतने में कामयाबी हासिल की बल्कि अपनी जिंदगी से जुड़े अनुभव सुनाकर दर्शकों को भावुक कर दिया. अनुज कुमार महतो कोलकाता से हैं और शो में उन्होंने निजी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताई कि वो ना सिर्फ शो में खुद भावुक दिखे बल्कि उन्होंने दर्शकों को भी भावुक कर दिया. अनुज महतो ने शो के दौरान बताया कि वो पेशे से इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं. इस काम के लिए उन्हें एक दिन में 776 रुपए का मेहनताना मिलता है. इस दौरान उन्होंने अपना परिवार चलाने में आने वाली मुश्किलों के बारे में भी बताया.
अनुज ने शो के दौरान बताया कि कैसे वो पिछली बार हॉट सीट तक पहुंचने में नाकाम रहे थे और इसके बाद वो काफी परेशान रहे थे. हालांकि इस बार मिले मौके को उन्होंने बखूबी भुनाया और 50 लाख रुपये के पड़ाव तक का सफर तय किया.
अनुज कुमार महतो से अमिताभ बच्चन ने 25 लाख रुपए के लिए ये सवाल पूछा था.
सवाल
जापान के बुद्ध संघ ने गृद्धकूट पर्वत की चोटी पर एक विशाल 'शान्ति स्तूप' का निर्माण, मगध की किस पूर्व राजधानी के पास करवाया है?
ए. राजगीर
बी. वैशाली
सी.गया
डी.पाटलीपुत्र
सवाल का सही जवाब- राजगीर
इस सवाल के सही जवाब के साथ ही अनुज कुमार महतो 25 लाख रुपये की इनामी राशि जीतने में कामयाब हो गए.
25 लाख रुपये के सवाल का सही जवाब देने के बाद अनुज कुमार महतो 50 लाख रुपए के पड़ाव पर पहुंचे. 50 लाख रुपये के सवाल के तौर पर उनसे पूछा गया कि -
सवाल
पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज कौन सा है?
ए. पाइराइट
बी. क्वॉर्ट्ज़
सी. वैनेडियम
डी. ज़िरकॉन
सवाल का सही जवाब: ज़िरकॉन
गेम शो में 14वें सवाल पर आकर अनुज कुमार महतो अटके थे. बदकिस्मती से अनुज कुमार महतो के पास इस सवाल का सही जवाब नहीं था. वहीं सुरक्षित खेलते हुए अनुज ने इस सवाल पर अंदाजा लगाने से बेहतर खेल से क्विट करना समझा. इस सवाल पर अनुज ने गेम से क्विट कर लिया और इस तरह वो 25 लाख रुपये की इनाम राशि लेकर घर के लिए रवाना हुए.
Tandav Review: सत्ता के इस खेल में मजा आता है मगर धीरे-धीरे, आपके धीरज की होगी परीक्षा
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी ने छोड़ा सोशल मीडिया, लिखा ‘ये मेरी आखिरी पोस्ट..' जानिए वजह