Ravi Pillai Daughter Royal Wedding: इंडिय़न बिलेनियर बिजनेसमैन बी. रवि पिल्लई ने 2015 में अपनी बेटी आरती पिल्लई के लिए एक शानदार शादी होस्ट की थी. ये शादी इतनी फेमस हुई थी कि आठ साल बाद भी लोग इसके बारे में बात करते है. दरअसल, बी. रवि पिल्लई ने अपनी बेटी की शादी पूरी शानो-शौकत के साथ की थी और पैसा पानी की तरह बहाया था.
बेटी की शादी में 55 करोड़ रुपये किए खर्च
रवि पिल्लई की बेटी आरती पिल्लई ने 26 नवंबर 2015 को केरल के कोल्लम में पेशे से डॉक्टर आदित्य विशु से शादी की थी. अपनी बेटी के बिग डे पर रवि पिल्लई ने जमकर पैसा बहाया. बताया जाता है कि वेडिंग सेलिब्रेशन पर 55 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. 42 देशों के 30 हजार से ज्यादा मेहमानों को शादी में इनवाइट किया गया था इसमें कतर की रॉयल फैमिली भी शामिल थी.
दुल्हन आरती पिल्लई ने पहनी थी गोल्ड ज्वैलरी
दुल्हन, डॉ आरती पिल्लई ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई एक खूबसूरत रेशम की साड़ी अपनी शादी में पहनी थी. ट्रेडिशनल साड़ी में साउथ इंडियन लुक के साथ आरती बेहद खूबसूरत लग रही थी. हालांकि उनके लुक के बारे में दिलचस्प बात यह थी कि उन्होंने अपने बिग डे पर गोल्ड की जगह डायमंड की ज्वैलरी पहनी थी.
तमाम सेलेब्स ने अटैंड की थी रवि पिल्लई की बेटी की शादी
मोहनलाल और मम्मूटी सहित कई फेमस स्टार्स भी रवि पिल्लई की बेटी की शादी में पहुंचे थे. सैमसंग और जापान गैस कॉर्पोरेशन के फेमस सीईओ भी इस ग्रैंड वेडिंग में पहुंचे थे. इस शादी का एक और अट्रैक्शन यूनिक कमल-थीम वाला मंडप था. दिलचस्प बात ये थी कि शादी के पंडाल की योजना प्रोडक्शन डिजाइनर साबू सिरिल ने बनाई थी, जिन्होंने एसएस राजामौली के साथ उनकी फिल्म में काम किया था. मीडिया से बातचीत में साबू सिरिल ने खुलासा किया कि शादी का सेट फिल्म बाहुबली के सेट से बड़ा था. पंडाल का एक और अट्रैक्शन विशाल फूलों वाली हाथी की मूर्तियां और फूलों के झूमर थे. 200 प्रोफेशनल की एक टीम ने 20 करोड़ रुपये के निवेश से 20 एकड़ में फैले 350 हजार वर्ग फुट के यूनिक पंडाल का निर्माण किया था. हालांकि शादी का पंडाल बनाना आसान नहीं था. कोल्लम में राजस्थानी माहौल बनाने में डिजाइनर को लगभग 75 दिन लगे थे.
Ram Charan Birthday: बिजनेस-एयरलाइन और अस्पताल... एक्टिंग के अलावा क्या-क्या काम करते हैं राम चरण?