KGF 2 Rocky Bhai Viral Video: साल 2018 में फिल्म केजीएफ (KGF) के आने के बाद साउथ एक्टर यश रॉकी भाई (Rocky Bhai) के नाम से हर तरफ छा गए. वहीं इस साल ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) रिलीज़ हुई और इसके ज़रिए भी यश ने लोगों के दिलों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर खूब जगह बनाई. फिल्म के दूसरे चैप्टर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ की, वहीं अब लोगों के बीच रॉकी भाई और उनके स्टाइल का इस कदर क्रेज कि अब उनके फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच यश का एक वीडियो सामने आया जिसमें वो ढोल बजाते हुए नज़र आ रहे हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि लंबे बालों और दाढ़ी वाला एक शख्स गोल्डन कलर की जैकेट पहने हुए है और शादी में ढोल बजा रहा है. ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसे पहली नज़र में देख हर कोई हैरान हो जा रहा है और सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर रॉकी भाई ढोल क्यों बजा रहे हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये रॉकी भाई नहीं बल्कि उनके जैसा दिखने वाला कोई दूसरा आदमी है.
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया इसपर रॉकी के भाई के चाहने वालों के रिएक्शन आने शुरू हो गए और लोग इसपर कई तरह के मज़ेदार कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने रॉकी भाई के अंदाज़ में लिखा- ‘आई डोन्ट लाइक ढोल, बट ढोल लाइक्स मी’. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सारा सोना समुद्र में डूब जाने के बाद रॉकी भाई’. इतना ही नहीं एक शख्स ने तो ये भी लिखा कि- ‘फिल्ड जो भी हो भाई ने यहां भी गोल्डन जैकेट पहन रखी है’.
बहरहाल, इस वीडियो के नीचे इस तरह के कई कमेंट्स भरे पड़े हैं जिसे पढ़ने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात