Bob Christo: अब कहां है बॉलीवुड का ये अंग्रेज विलेन, कभी इस अभिनेत्री के लिए छोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया
Bollywood Villain Bob Christo: बॉब क्रिस्टो (Bob Christo) ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अंग्रेज विलेन का किरदार निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉब इस अभिनेत्री के खातिर भारत आए थे.
![Bob Christo: अब कहां है बॉलीवुड का ये अंग्रेज विलेन, कभी इस अभिनेत्री के लिए छोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया Know about Bollywood villain bob Christo who came india from Australia to meet Parveen babi Bob Christo: अब कहां है बॉलीवुड का ये अंग्रेज विलेन, कभी इस अभिनेत्री के लिए छोड़ दिया था ऑस्ट्रेलिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/c57136cf0a20788546aea7417498b5ea1659261394_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Villain Bob Christo: फिल्मों में हीरो के साथ-साथ कुछ ऐसे खलनायक भी होते हैं जो अपने बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेते हैं. ऐसे ही विलेन रहे हैं बॉब क्रिस्टो (Bob Christo) जिन्होंने 80 और 90 के दशक की कई बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉब अब कहां हैं?
ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे बॉब
वैसे तो बॉब ने बॉलीवुड फिल्मों के ज़रिए भारत में अपनी खूब पहचान बनाई, लेकिन बॉब भारत के नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे. हालांकि बाद में अपने पिता के साथ वो ऑस्ट्रेलिया छोड़ जर्मनी चले गए, जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और फिर थिएटर भी करने लगे. जर्मनी में ही बॉब ने शादी भी की और तीन बच्चों के पिता भी बने. हालांकि बाद में एक एक्सिडेंट में उनकी पत्नी की मौत हो गई. वहीं बॉब के साथ एक बार कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए.
इस अभिनेत्री की खातिर आए थे भारत
रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि एक बार किसी मैग्जीन में बॉब ने बॉलीवुड अभिनेत्री परवीन बॉबी (Parveen Babi) की फोटो देखी और उनके दीवाने हो गए, जिसके बाद वो उनसे मिलने भारत आ गए और यहां आते ही एक कैमरामैन की वजह से उनकी मुलाकात परवीन से हुई. पहली मुलाकात के बाद ही दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हो गए और फिर इसी दोस्ती ने बॉब को बॉलीवुड का एक बड़ा विलेन बना दिया.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
बताया जाता है कि परवीन बॉबी की वजह से ही बॉब क्रिस्टो ने साल 1978 में आई फिल्म ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’ के ज़रिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की. इस फिल्म के बाद वो 80 और 90 के दशक की कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आए और एक खूंखार अंग्रेज विलेन के तौर पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई.
अब कहां है बॉब क्रिस्टो
बॉब क्रिस्टो भले ही ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले थे, लेकिन परवीन बॉबी से मिलने भारत आने के बाद वो हमेशा-हमेशा के लिए यही रह गए और उन्होंने नरगीस नाम की एक भारतीय लड़की से शादी भी की. नरगीस से शादी के बाद वो एक बेटे के पिता बने, जिनका नाम सुनील क्रिस्टो है.
बॉब क्रिस्टो (Bob Christo) ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की भी कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरा था. गौरतलब है कि लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने के बाद साल 2011 में क्रिस्टो ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट पर Rakhi Sawant ने क्यों कहा- मैं आपको ऐसे ही देखना चाहती हूं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)