Actor Mahesh Babu Net Worth: साल 1983 में आई फिल्म पोरतम से बतौर बाल कलाकार टॉलीवुड फिल्मों में कदम रखने वाले महेश बाबू आज साउथ सिनेमा के सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्होंने तेलुगू फिल्म राजा कुमारुदु से अपने फिल्मी करियर को शुरू किया था. महेश बाबू की गिनती साउथ सिनेमा के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेताओं में की जाती है. अपने स्टारडम की बदौलत महेश आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. आइए जानते हैं महेश बाबू की नेटवर्थ के बारे में.


महेश बाबू की कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो महेश अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलते हैं. इसके साथ वो विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश बाबू की टोटल नेटवर्थ 244 करोड़ रुपये है.


अन्य प्रापर्टी


महेश बाबू अपनी कंपनी भी चलाते हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस है. इसके अलावा वो महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक हैं. इससे उनकी मोटी कमाई होती है. इसके साथ वो अन्य कंपनियों में भी पैसा निवेश करते हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है. बता दें कि महेश साल में करीब 24 करोड़ रुपये कमाते हैं. स्टारडम बढ़ने के साथ साथ उनकी दौलत में भी इज़ाफा हो रहा है.


कार कलेक्शन और घर


महेश बाबू का हैदराबाद के जुबली हिल्स में शानदार घर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके घर की कीमत 28 करोड़ रुपये बताई जाती है. इस घर के साथ उनके पास बंगलुरू में भी करोड़ों रुपये का घर है. उनका कार कलेक्शन भी बहुत लाजवाब है. उनके कार काफिले में मर्सिडीज, ऑडी और रेंज रोवर जैसी कारें शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास मौजूद कारों की कीमत तकरीबन 9 करोड़ रुपये है.


आजकल महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं. उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार है.


Amin Gazi Pics: 'लगान और हंगामा' जैसी फिल्मों में नजर आया ये एक्टर अब दिखता है ऐसा, 18 साल में इतना बदला लुक


बॉलीवुड का वो अभिनेता जिसने 144 फिल्मों में निभाया पुलिस का किरदार, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम है दर्ज