बॉलीवुड इंडस्ट्री ग्लैमरस से भरपूर एक इंडस्ट्री है. वहीं हर किसी के दिल में इस ग्लैमर का हिस्सा बनने की इच्छा होती है. हालांकि इस दुनिया में कुछ ऐसे सितारे भी आए, जिन्होंने अपनी एक्टींग से सबको अपना दिवाना बनाया, और खूब पहचान भी बनाई. लेकिन उसके बाद धर्म के नाम पर उन्होंने बॉलीवुड की जगमगाती दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऐसे ही अभिनेत्री रही हैं ‘सना खान’. तो क्या आप जानते हैं कि आज सना खान (Sana Khan) कहां हैं? और क्या कर रही हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.


गौरतलब है कि, बॉलीवुड को छोड़ने के बाद सना खान ने मुफ्ती अनस से शादी की थी. वहीं दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. अभी हाल ही में यह कपल एक साथ श्रीनगर में एक एग्जीबिशन में दिखे, जहां पर सना ने आज तक से फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने के बाद की अपनी ज़िंदगी पर बात की.


क्या कुछ कहा सना ने?


बता दें इस दौरान आज तक से बातचीत करते हुए सना (Sana Kha) ने बॉलीवुड में काम करने को अपनी गलती बताया, और इसलिए ही उन्होंने अपनी गलती से तौबा करते हुए उस दुनिया को छोड़ दिया. उन्होंने कहा जब आप गलत करते हैं तो आपको तौबा कर लेना चाहिए.


आगे सना ने बताया कि मेरे लिए अचानक उस दुनिया को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन अल्लाह ने मुझे बरकत दिया, और आज मैं पहले से बेहतर ज़िंदगी जी रही हूं. साथ ही अब मैं उस समय से ज्यादा पॉपुलर भी हूं.


ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो में पहुंचे कमल हासन, कॉमेडियन कपिल की जमकर खिंचाई की


Saif Ali Khan Amrita Singh: जब सैफ-अमृता के तलाक पर बोलीं थीं बेटी सारा अली खान, मेरी मां तो हंसना भूल गई थी


2020 में छोड़ा था बॉलीवुड


गौरतलब है कि, सना ने 08 अक्टूबर 2020 को अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि वो बॉलीवुड को हमेशा हमेशा के लिए छोड़ रही हैं.