Lai Suk Yin Suicide: कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. एक्टर ली सुन क्यून के बाद अब एक्ट्रेस बोनी लाई सुक यिन ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ने  26 दिसंबर को सुसाइड कर लिया. खबर की पुष्टि उनके एक्स हसबैंड ने की है. इस खबर से एक्ट्रेस की पूरी फैमिली सदमे में है. क्योंकि सुसाइड से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग धूमधाम से क्रिसमस मनाया था.


क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद एक्ट्रेस ने किया सुसाइड


एक्ट्रेस की मौत को लेकर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने सुसाइड के लिए अपने कमरे में लकड़ी का कोयला जलाया था. जिसकी वजह से उनका दम घुटा और वो बेहोश हो गई. जिसके बाज एक्ट्रेस का बेटा उनको आनन-फानन में अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में फिलहाल पुलिस और डॉक्टर्स ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. इस खबर से एक्ट्रेस की फैमिली के साथ-साथ उनके फैंस भी सदमे में चले गए हैं.



मौत से पहले एक्ट्रेस ने पति को किया था मैसेज


सुसाइड से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ हांगकांग में धूमधाम से क्रिसमस का जश्न मनाया था. जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. ऐसे में एक्ट्रेस की फैमिली ये यकीन नहीं कर पा रही है कि अब वो इस दुनिया में नहीं है. रिपोर्ट्स में ये बात भी सामने आई है कि मौत से पहले एक्ट्रेस ने अपने पति डॉ. एंगस हुई को एक टेक्स्ट मैसेज भेजा था. जिसमें लिखा था कि अब वो उन्हें अगले जन्म में मिलेंगी. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कई सालों से डिप्रेशन का शिकार थी.  


बता दें कि साल 1998 में एक्ट्रेस ने केनेथ लो के साथ शादी रचाई और उनके दो बेटे हुए. फिर साल 2006 में ये कपल अलग हो गया. फिर साल 2007 में लाई ने पति एंगस हुई ची-चिंग से शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें -


Birthday Special: मुंबई में अपने पति अक्षय कुमार के साथ इस आलीशान बंगले में रहती हैं ट्विंकल खन्ना, तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखें