Soo Ryun Snowdrop Died: कोरिया की टीवी सीरीज 'स्नोड्रॉप' में नजर आने वाली एक्ट्रेस पार्क सू रयून (Park Soo Ryun) का निधन हो गया है. खबरों के अनुसार 11 जून को जब एक्ट्रेस अपने घर जा रही थी तो वो सीढ़ियों से गिर गई थीं. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महज 29 साल की इस एक्ट्रेस की मौत से ना सिर्फ कोरियन इंडस्ट्री बल्कि उनके भी फैंस सदमे में चले गए हैं.


डॉक्टर्स ने किया ब्रेन डेड घोषित


हादसे के बाद जब एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. दरअसल हादसे के बाद से ही एक्ट्रेस कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही थीं. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस की मौत के बाद उनके परिवार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है.



परिवार ने की अंगदान की घोषणा


Soompi की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की फैमिली उनके अंग दान करने वाली हैं. इस मामले में बात करते हुए उनकी मां ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि,"केवल उसका ब्रेन काम नहीं कर रहा है, लेकिन उसका दिल अभी भी धड़क रहा है. इसलिए उसके माता-पिता के रूप में हम ये सोच कर ही जी लेंगे कि उसका दिल किसी और के पास है और धड़क रहा है.."


कब होगा पार्क सू अंतिम संस्कार


पार्क सू रयून का अंतिम संस्कार कल यानि 13 जून को ग्योंगगी प्रांतीय चिकित्सा केंद्र के सुवन अस्पताल में किया जाएगा. बता दें कि पार्क सू ने साल 2018 में "इल टेनोर" से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो "फाइंडिंग किम जोंग वूक," "पासिंग थ्रू लव," "सिद्धार्थ," और "द डे वी लव्ड" जैसे कई शोज में दिखाई दीं.


यह भी पढ़ें-


The Archies New Poster: शाहरुख खान ने शेयर किया बेटी Suhana की फिल्म ‘द आर्चीज’ का पोस्टर, कैप्शन में लिखी ये खास बात