KRK Latest Tweet: अपने ट्वीट्स को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहने वाले कमाल राशिद खान उर्फ केआरके (KRK) ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ये घोषणा की थी कि वो फिल्मों का रिव्यू करना छोड़ रहे हैं. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) के बाद वो किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे. इसी बीच उनका एक और ट्वीट सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि उनके पास सिर्फ दो ही विकल्प थे.


केआरके ने लिखी ये बात


केआरके ने सोमवार सुबह एक ट्वीट किया और उसके ज़रिए एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड पर निशाना साधा. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे. पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूं. तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है.”






लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


बहरहाल, केआरके का ये ट्वीट भी खूब चर्चाओं में बना हुआ है. वहीं लोगों के इसपर जमकर रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कोई उन्हें फिल्मों का रिव्यू करना जारी रखने को कह रहा है तो कई उन्हें मुंबई छोड़ दिल्ली शिफ्ट होने की सलाह दे रहा है. तो वहीं कई यूजर्स ऐसे भी दिखे जो केआरके के इस फैसले से खुश नज़र आ रहे हैं.


इन लोगों का किया था शुक्रिया


गौरतलब है कि अपने पिछले ट्वीट में फिल्मों का रिव्यू छोड़ने के ऐलान के साथ ही केआरके (KRK) ने लिखा था “उन लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मेरे रिव्यू पर भरोसा किया और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक बनाया.” साथ ही आगे उन्होंने बॉलीवुड पर तंज कसते हुए कहा था, “बॉलीवुड वालों का भी धन्यवाद जिन्होंने क्रिटिक के तौर पर मुझे कबूल नहीं किया और मेरे खिलाफ कई सार केस कर दिए.”


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस