नई दिल्ली: टीवी के यंग एक्टर कुशाल पंजाबी के निधन की खबर इंडस्ट्री में सनसनी की तरह फैल गई है. खबर सुनते ही टेलीविजन के साथ-साथ बॉलीवुड भी सदमें में आ गया है. उनके चाहने वालों, करीबियों और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है. वे करण जौहर की फिल्म काल, विवेक अग्निहोत्री की 'धन धना धन गोल', निखिल आडवाणी की 'सलाम-ए-इश्क' और फरहान अख्तर की फिल्म 'लक्ष्य'  में काम कर चुके थे. वे कुसुम, इश्क में मरजावां जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स के साथ-साथ कई रियलिटी शोज, वेब शोज का हिस्सा भी रह चुके थे.


कुशाल पंजाबी अभिनेता से पहले एक सकारात्मक व्यक्ति थे. परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी, माता-पिता, बहन और एक चार साल का बेटा है. हाल ही में उन्हें टीवी शो 'विष' में देखा गया. तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे इस शो में कबीले के सरदार के किरदार निभाना है. ये किरदार मेरे लिए काफी अलग है, मैंने कभी भी ऐसा किरदार निभाया नहीं है."


मुंबई: 'इश्क में मरजावां सीरियल के एक्टर कुशल पंजाबी की मौत, घर में लगाई फांसी


आइए जानते हैं उन टीवी शोज और फिल्मों के नाम जिनमें कुशाल पंजाबी ने कभी काम किया था.


1995 में टीवी सीरिज 'अ माउथफुल ऑफ़ स्काई' (1995) के जरिये अपनी पहचान बनाने वाले कुशाल ने लव मैरिज (2002), CID (2003), देखो मगर प्यार से (2004), कभी हां कभी ना (2004), किंग आसमान का एक राजा (2004), यह दिल चाहे मोर (2005), अंतरिक्ष (2005), कसम से (2006), श्श्श्श्श्...... फिर कोई है (2006), संतान (2007), हम तुम (2008), राजा की आएगी बारात (2008), गुटुर गु (2010), रिश्ता डॉट कॉम (2010), आसमान से आगे (2012), तेरी मेरी लव स्टोरी (2012, एक एपिसोड), वेलकम- बाजी मेहमान नवाजी की (2013), हम ने ले ली है- शपथ (2013), अदालत (2014), ज़िन्दगी विंस (2015), क्या है मिस्टर पांचाल (2017), सजन रे फिर झूठ मत बोलो (2018), इश्क़ में मरजावां (2018) जैसे सीरीयल्स में काम किया था.


इसके अलाव उन्होंने फियर फैक्टर (2005), पैसा भरी पड़ेगा (2005), मिस्टर एंड मिस टीवी (2007), फन ऑन द रन (2007), एक से बढ़कर (2008), सितारों की जंग (2008), जोर का झटका (2011), झलक दिखला जा (2014), #LoveBytes (2015) जैसे रियलिटी शोज में भी काम किया था.


फिल्म की बात करें तो कुशाल ने 'बॉम्गे' (1996), अर्जुन सबलोक निर्देशित 'हमको इश्क़ ने मारा' (1997), कैज़ाद गुस्ताद की 'बॉम्बे बॉयज' (1998), राज कंवर की 'अंदाज़' (2003), पवन कॉल की 'श्श्श्श्श्......' (2003), फरहान अख्तर की 'लक्ष्य' (2004), करण जौहर की 'काल' (2005), निखिल आडवाणी की 'सलाम-ए-इश्क़' (2007), विवेक अग्निहोत्री की 'धन धना धन गोल' (2007) और रितेश मेनन की 'क्रेजी कक्कड़ फैमिली' (2015) में काम किया था.


Year Ender 2019: सरकारों के वो फैसले जिन्होंने सबको चौंका दिया, अप्रत्याशित रहे ये निर्णय