जब Laxmi Mittal ने बेटी की शादी में पानी की तरह बहाए थे करोड़ों रुपये, देश की दूसरी सबसे महंगी वेडिंग में लगा था सितारों का मेला
Laxmi Mittal Daughter Wedding: लक्ष्मी मित्तल ने अपनी की बेटी वनिशा मित्तल की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. ये इतिहास की दूसरी सबसे महंगी शादी कही जाती है. हालांकि 2014 में वनिशा का तलाक हो गया.
Laxmi Mittal Daughter Wedding: स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी वनिशा मित्तल की शादी साल 2004 में बड़े धूमधाम से की थी. लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी पेरिस में की थी जिसमें 240 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. कहा जाता है कि ये देश की दूसरी सबसे महंगी शादी है. वनिशा की शादी पेरिस के वॉक्स ले वियोकोम्टे महल में हुई जिसे सत्रहवीं सदी में बनाया गया था. 6 दिनों तक चली इस इंडियन वेडिंग के आयोजन के लिए फ्रांस सरकार को भी मदद का हाथ बढ़ाना पड़ा था।
वनिशा की शादी अमित भाटिया से हुई और इस शादी में मुंबई से लेकर मैनहट्टन तक दिग्गज लोग शामिल हुए थे.वनिशा की शादी में फेमस डिजाइनर, मेंहदी आर्टिस्ट और मशहूर कुक शामिल हुए थे. इतना ही नहीं लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में चार चांद लगाने के लिए एंटरटेनर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक को इनवाइट किया गया. द गार्डियन की मानें तो इस महंगी शादी में दस हजार गेस्ट शामिल हुए थे.
फराह ने सिखाया डांस, जावेद अख्तर ने लिखी स्क्रिप्ट
अब सवाल ये है कि आखिर लक्ष्मी मित्तल ने अपनी बेटी की शादी में ऐसे क्या इंतजाम किए थे जो शादी में 240 करोड़ रुपए का खर्च आया? दरअसल वनिशा मित्तल की शादी में कोरियोग्राफर फराह खान को टीम डांस सिखाने के लिए बुलाया गया था. यहीं नहीं स्क्रिप्ट राइटर और सिंगर जावेद खान ने मित्तल फैमली के लिए एक ड्रामा लिखा जिसमें परिवार के लोगों ने किरदार निभाया. वहीं शादी में अमेरिकी सिंगर काइली मिनॉग भी पहुंची थी जिन्होंने अपनी एक घंटे की परफॉर्मेंस के लिए एक करोड़ रुपए बतौर फीस ली.
सेलेब्स ने चार्ज किए इतने रुपए
लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी में जूही चावला, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, सैफ अली खान और शाहरुख खान भी गए थे जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के लिए ढाई करोड़ रुपए लिए थे. शादी में गेस्ट्स को रॉयल वेजेटेरियन फूड सर्व किया गया. इसके लिए कोलकाता के मशहूर इंडियन शेफ मुन्ना महाराज को पेरिस बुलाया गया था. इतने शाही अंदाज में की गई शादी शायद ही कोई भूल पाया हो. लेकिन अफसोस की बात है कि लक्ष्मी मित्तल की बेटी की शादी सिर्फ 10 साल तक ही चल सकी और 2014 में वनिशा और अमित भाटिया का तलाक हो गया.
लक्ष्मी मित्तल दुनिया के टॉप रिचेस्ट लोगों में से एक बिजनेसमैन हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी आरसेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ हैं. बता दें कि मित्तल पहले ऐसे भारतीय हैं जो 2005 में फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बने.
ये भी पढ़ें: आंधी-बारिश में फंसीं रुबीना दिलैक की छोटी बहन Jyotika Dilaik, बोलीं- वर्ना पूरी रात यहीं रुकना पड़ेगा...