बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान की तबीयत में फिलहाल सुधार हो रहा है. सरोज खान को बीते शनिवार को सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाइरेक्टर कुणाल कोहली ने बुधवार 24 जून को सरोज खान के स्वास्थ्य को लेकर ये जानकारी दी. कुणाल ने साथ ही बताया कि सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो कि नेगेटिव आया.
कुणाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सरोज खान के बेटे राजू खान से बात की, जिन्होंने अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया. कुणाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी सरोज खान के बेटे राजू खान से बात की. उन्होंने बताया कि ‘मास्टरजी’ अब बेहतर हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल ले जाया गया था. कोरोना नहीं है. वो अब बेहतर हैं.”
कुणाल ने साथ ही कहा कि उन्होंने दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद कहा है. कुणाल ने साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि हम दुआ और उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मास्टरजी जल्द ही घर वापस लौटें.
जल्द हो सकती हैं डिस्चार्ज
पीटीआई ने परिवार के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा में गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया जो नेगेटिव आया.
सूत्रों के मुताबिक, 3 बार की नेशनल अवॉर्ड विनर 71 वर्षीय सरोज खान में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं और अगले एक-दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें
स्टारकिड होने के बावजूद करना पड़ा स्ट्रगल, अभय देओल बोले-फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद है लॉबी