Burt Bacharach Dies: ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके लेजेंड म्यूजिक कंपोजर बर्ट बछारच (Burt Bacharach) का निधन हो गया है. उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिस सांस ली. इस खबर से पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. बर्ट के फैंस सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बर्ट बछारच ने अपने म्यूजिक से बड़ा मुकाम हासिल किया था.
8 ग्रैमी और 3 ऑस्कर अवॉर्ड जीते
म्यूजिक कंपोजर बर्ट बछारच ने अपने साल के करियर में कई बड़े अवॉर्ड जीते थे, जिसमें 8 ग्रैमी और 3 ऑस्कर शामिल हैं. बर्ट के म्यूजिक को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता था. पॉप गानों मे उनका दूर-दूर तक कोई सानी था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्ट बछारच ने दो एकेडमिक अवॉर्ड साल 1970 और एक 1982 में अपने नाम किया था.
बर्ट बछारच के मशहूर गाने
बर्ट बछारच के बेहतरीन कंपोजिशंस में प्रोमिसिस प्रोमिसिस (Promises, Promises), बेस्ट दैट यू कैन डू (Best That You Can Do), मैजिक मोमेंट (Magic Moments), एनिवन हू हैड हार्ट (Anyone Who Had A Heart), एलफी (Alfie), आई से ए लिटिल प्रेयर (I Say a Little Prayer), बेबी इट्स यू (Baby It's You) और द लुक ऑफ लव (The Look of Love) शामिल हैं.
म्यूजिक के लिए मां ने किया प्रोत्साहित
म्यूजिक कंपोजर बर्ट (Burt Bacharach) का जन्म कैनसस सिटी, मिसौरी में हुआ था, लेकिन जल्द ही वे न्यूयॉर्क शहर चले गए. उनके पिता एक सिंडिकेटेड कॉलमिस्ट थे और उनकी मां एक पियानो बजाती थीं. मां ने बर्ट को म्यूजिक की स्टडी करने के लिए प्रोत्साहित किया. हालांकि, बर्ट की स्पोर्ट्स में सबसे अधिक रुचि थी, लेकिन वे स्कूल के बाद हर दिन पियानो की प्रैक्टिस करते थे. वह अपनी मां को निराश नहीं करना चाहते थे. म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री मारने के बाद बर्ट ने तहलका मचा दिया था.
यह भी पढ़ें-Fan Moment: अपनी दरियादिली से साउथ के ये सितारे भी जीत चुके हैं दिल, ऐसे ही नहीं फैंस ने दिया भगवान का दर्जा