हॉलीवुड एक्टर Leonardo DiCaprio भारतीय मूल की मॉडल Neelam Gill को कर रहे डेट? फैमिली संग डिनर पर हुए स्पॉट
Leonardo DiCaprio and Neelam Gill: हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो और भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल की डेटिंग की खबरें सुनाई दे रही हैं. दोनों को साथ में डिनर करते हुए देखा गया था.

Leonardo DiCaprio and Neelam Gill: हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर वह अपने डेटिंग की खबरों की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि आजकल वह भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल को डेट कर रहे हैं. दोनों को साथ में मंगलवार लंदन के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया था.
हालांकि लियोनार्डो डिकैप्रियो रेस्टोरेंट में नीलम के साथ अकेले नहीं थे. वहां उनकी मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन और उनके कुछ दोस्त भी थे. कहा जा रहा है कि 48 साल के लियोनार्डो जल्द 28 साल की नीलम गिल के साथ अपना रिश्ता ऑफिशियल कर सकते हैं.
View this post on Instagram
Cannes में भी पहुंची थीं नीलम
गौरतलब है कि नीलम को कुछ समय पहले फ्रांस में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी स्पॉट किया गया था. वहां लियोनार्डो भी अपनी फिल्म किलर्स ऑफ द फ्लावर मून की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे.
View this post on Instagram
कौन हैं नीलम गिल
नीलम गिल का जन्म 27 अप्रैल, 1995 को इंग्लैंड में हुआ था. उनके दादा-दादी भारत में पैदा हुए थे. नीलम 2014 तक लंदन में रही थीं. वह पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं. नीलम के इंस्टाग्राम पर करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में ब्रिटिश पंजाबी मॉडल लिखा हुआ है. नीलम का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह डिप्रेशन और बॉडी कॉन्फिडेंस जैसे मुद्दों पर बात करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 14 साल की उम्र में नेक्स्ट मॉडल मैनेजमेंट ने साइन किया था. इसके अलावा नीलम बरबेरी के लिए कैटवॉक भी कर चुकी हैं. साल 2013 में लंदन फैशन वीक के दौरान उन्होंने बरबेरी के लिए रैंप वॉक किया था.
आपोक बता दें कि कुछ समय पहले डिकैप्रियो को सुपरमॉडल जीजी हदीद के साथ भी डिनर करते देखा गया था. इसके बाद उनके रोमांस के भी काफी चर्चे हुए थे. उन्हें 5 मई की सुबह मैनहट्टन के सोहो में सिप्रियानी डाउनटाउन में देखा गया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

