Charmme Kaur Takes Break From Social Media: रिलीज से पहले साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Anany panday) की फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर काफी बज बना हुआ था. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था. वहीं ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी. हालांकि जब फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बिल्कुल इसका उल्टा हुआ और लाइगर अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. वहीं अब इसी बीच फिल्म की प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है.


कहा- जियो और जीनो दो


लाइगर की प्रोड्यूसर चार्मी कौर (Charmme Kaur) ने 4 सितंबर को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वो कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. उन्होंने लिखा, “शांत दोस्तों, बस सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं. पुरी कनेक्ट्स फिर से बाउंस बैक करेगा, तब तक के लिए जियो और जीनो दो.”






बहरहाल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था कि लाइगर को लेकर उन्होंने साल 2019 में ही करण जौहर से मुलाकात की थी और इसकी शूटिंग 2020 में शुरू कर दी गई थी. आगे उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ऐसी उम्मीद थी की लाइगर बेहतर परफॉर्म करेगी.


लाइगर ने अब तक कमाए इतने करोड़


रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर (Liger) ने अब तक हिंदी वर्जन से सिर्फ 18 करोड़ रुपये की ही कमाई की हैं. वहीं साउथ में भी ये फिल्म दर्शकों पर कुछ खास जादू नहीं चल सकी है. फिल्म ने इंडिया में अब तक सभी भाषाओं से मिलाकर लगभग 41 करोड़ रुपये की ही कमाई की है.


ये भी पढ़ें-


Dulquer Salmaan Wishes Wife: पत्नी को बर्थडे विश करते हुए सलमान ने कहा- मैं बूढ़ा हो रहा हूं, लेकिन आप अभी भी...


Vikram Vedha: ‘इस बार होगा ताज्जुब’, जारी हुआ ऋतिक-सैफ की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का नया पोस्टर