Momin Saqib Meets Hardik Pandya Virat Kohli: रविवार को एशिया कप (Asia Cup 2022) मुकाबले पाकिस्तान (Pakistan) को भारत (India) ने 5 विकेट से हरा दिया. रविवार को दुबई में खेला गया भारत वर्सेज पाकिस्तान (India Vs Pakistan) क्रिकेट मैच काफी आखिरी वक्त तक काफी दिलचस्प रहा है. वहीं मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी मीम स्टार मोमिन साकिब (Momin Saqib) ने  पूर्व कप्तान पाकिस्तानी मीम स्टार मोमिन साकिब (Momin Saqib) ने हार्दिक पांड्या से मुलाकात की. बता दें कि मोमिन साकिब 'मारो मुझे मारो' मीम को लेकर दुनिया भर में फेमस हो गए है.


'मारो मुझे मारो' मीम स्टार  मोमीन साकिब ने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मोमीन मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में मोमीन विराट से बात करते हुए ये कहते नजर आ रहे हैं कि जीत के लिए बधाई... आज का दिन एक दुखद दिन था, लेकिन उम्मीद है कि हम फिर से फाइनल में मिलेंगे... इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मोमीन ने कैप्शन में लिखा है- एक महान खिलाड़ी और एक विनम्र व्यक्तित्व। आपको वापस फॉर्म में देखकर अच्छा लगा...






इसके अलावा मोमीन साकिब ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में साकिब हार्दिक पांड्या को जीत की बधाई देते हुए कहते हैं कि वो 11 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मोमीन साकिब ने लिखा है-  हमारे गेंदबाजों ने एक अद्भुत काम किया, लेकिन आपने मैच को हमसे दूर ले जाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की @ हार्दिकपांड्या7 भाई तेरा चक्का नहीं भूले गा !....






विराट कोहली (Virat Kohali) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संग मुलाकात के मोमीन (Momin Saqib) के ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं मैच के दौरान मोमीन ने बैक टू बैक कई मीम्स शेयर किए हैं. बता दें कि मोमीन शाकिब एक बड़े सोशल मीडिया स्टार हैं, वनडे वर्ल्डकप 2019 में जब भारत ने पाकिस्तान को हराया था तो उस वक्त उनका 'मारो मुझे मारो' वाला मीम खूब वायरल हो गया था, जिसके बाद उन्हें दुनियाभर में एक खास पहचान मिली.


Ind Vs Pak: Ayushmann Khurrana और Ananya Pandey ने ऐसे मनाया भारत की जीत का जश्न, सेट से शेयर की ये रील


Koffee With Karan: दीपिका पादुकोण के टाइगर श्रॉफ भी हैं दीवाने, करण जौहर के शो में एक्ट्रेस के लिए कह गए कुछ ऐसा