Madonna: अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना को शनिवार को न्यू यॉर्क सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था. उनकी खराब सेहत की वजह से उनका आने वाला सेलिब्रेशन टूर भी टालना पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैडोना को चेरिश में अपने प्रोग्राम के दौरान गंभीर बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
मैनेजर ने जारी किया बयान
मैडोना के मैनेजर गाइ ओसेरी के मुताबिक, 64 साल की मैडोना के स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन अभी भी उन्हें निगरानी में रखा गया है. उनके पूरे ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में गाइ ने मैडोना की बिमारी के बारे में बताते हुए लिखा- ''शनिवार, 24 जून को मैडोना को गंभीर बैक्टीरियल इंफेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें कई दिनों तक आईसीयू में रखा गया. इस समय उनके सारे काम और टूर को होल्ड पर रखा जा रहा है. जैसे ही हमें अधिक जानकारी मिलेगी, हम आपके साथ शेयर करेंगे. टूर और शो की डेट की भी अनाउंसमेंट करेंगे.''
बेटी हैं हर पल साथ
पेज सिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडोना अपने शो के लिए 12 घंटे काम कर रही थीं. वह काफी ज्यादा रिहर्सल कर रही थीं. सिंगर 24 जून को बेहोश पाई गई थीं और उन्हें अस्पताल लाया गया. मैडोना की बेटी लूर्डेस लियोन हर पल उनके साथ है और देखभाल कर रही हैं.
7 बार ग्रैमी जीत चुकी हैं मैडोना
लाइक अ वर्जिन जैसे हिट गाना गाने वाली मैडोना ने सात बार की ग्रैमी जीता है. उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री शानदार पहचान बनाई है. बता दें कि मैडोना को अपने "मैडम एक्स" टूर के दौरान हुई एक दुर्घटना के कारण 2020 में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी करानी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: