'अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक, कितने अच्छे दिन चाहिए', गजेंद्रे चौहान ने ब्रिटेन के PM को दी बधाई
Gajendra Chauhan Twitter: टीवी एक्टर गजेंद्रे चौहान आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी का इजहार किया है.
!['अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक, कितने अच्छे दिन चाहिए', गजेंद्रे चौहान ने ब्रिटेन के PM को दी बधाई Mahabharat Fame Actor Gajendra Chauhan Ask on Twitter How Many More Achche Din 'अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक, कितने अच्छे दिन चाहिए', गजेंद्रे चौहान ने ब्रिटेन के PM को दी बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/1ac929ec85846baebea955970fbc30bb1666699696309462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gajendra Chauhan Twit: ब्रिटेन में भारतीय मूल ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रधानमंत्री बनने पर तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच 'महाभारत (Mahabharat) फेम गजेंद्र चौहान ने ट्वीट (Twit) कर उनके पीएम बनने पर खुशी जताने के साथ उन्हें बधाई भी दी है. आइए जानते हैं कि कि गजेंद्र चौहान ने बधाई में क्या लिखा.
गजेंद्र चौहान की बधाई
एक्टर गजेंद्र चौहान आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक और भारत में नरेंद्र मोदी और अब कितने अच्छे दिन चाहिए.' अंत में उन्होंने 'भारत माता की जय' के साथ अपनी बात खत्म कर दिया.
अमेरिका में कमला हैरिस ,
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) October 24, 2022
ब्रिटेन में ऋषि सुनक, भारत में नरेंद्र मोदी
और कितने अच्छे दिन चाहिए।
"भारत माता की जय"
यूजर ने भी किए जोरदार कमेंट
गजेंद्र चौहान के ट्वीट के बाद हरिहरन नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'सबसे पहले ऋषि सुनक एक ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके माता-पिता तंजानिया और केन्या में पैदा हुए थे. दूसरे वो एक हिंदू हैं, जिन्हें बीफ से कोई समस्या नहीं है और 2014 से पहले भी हमने गर्व से भारत माता की जय कहा था.'
Firstly Rishi Sunak is a British citizen and his parents were born in Tanzania and Kenya...secondly he is a Hindu who has no issues with Beef ... and even before 2014 we proudly said Bharat Mata ki Jai..https://t.co/7DxqWRKfXl
— Sapna hariharan 🌍🇮🇳🌍 (@chimni_sapna) October 25, 2022
इसके साथ गौतम नाम के एक और यूजर ने गजेंद्र चौहान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि 'कमला हैरिस का तो सही हैं क्योंकि वह भारत की निवासी हैं मगर ऋषि सुनक का तो भारत देश से कुछ लेना देना नहीं है फिर भी भक्त गण उछले घूम रहें हैं. इनके पिता अफ्रीका में रहते थे बाद में लंदन चले गए जहां इनका जन्म हुआ. दादा पाकिस्तान के थे. इनका खत्री परिवार व्यापार करता था.'
कमला हैरिश का तो सही हैं क्योंकि वह भारत की निवासी हैं मगर ऋषि सुनक का तो भारत देश से कुछ लेना देना नहीं है फिर भी भक्त गण उछले घूम रहें हैं। इनके पिता अफ्रीका में रहते थे बाद में लंदन चले गए जहा इनका जन्म हुआ। दादा पाकिस्तान के थे। इनका खत्री परिवार व्यापार करता था।
— Gautam (@sunderlalgautam) October 25, 2022
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)