Gajendra Chauhan Twit: ब्रिटेन में भारतीय मूल ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रधानमंत्री बनने पर तमाम लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच 'महाभारत (Mahabharat) फेम गजेंद्र चौहान ने ट्वीट (Twit) कर उनके पीएम बनने पर खुशी जताने के साथ उन्हें बधाई भी दी है. आइए जानते हैं कि कि गजेंद्र चौहान ने बधाई में क्या लिखा.


गजेंद्र चौहान की बधाई


एक्टर गजेंद्र चौहान आए दिन अपनी किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर खुशी का इजहार करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'अमेरिका में कमला हैरिस, ब्रिटेन में ऋषि सुनक और भारत में नरेंद्र मोदी और अब कितने अच्छे दिन चाहिए.' अंत में उन्होंने  'भारत माता की जय' के साथ अपनी बात खत्म कर दिया.






यूजर ने भी किए जोरदार कमेंट


गजेंद्र चौहान के ट्वीट के बाद हरिहरन नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'सबसे पहले ऋषि सुनक एक ब्रिटिश नागरिक हैं और उनके माता-पिता तंजानिया और केन्या में पैदा हुए थे. दूसरे वो एक हिंदू हैं, जिन्हें बीफ से कोई समस्या नहीं है और 2014 से पहले भी हमने गर्व से भारत माता की जय कहा था.'






इसके साथ गौतम नाम के एक और यूजर ने गजेंद्र चौहान के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि 'कमला हैरिस का तो सही हैं क्योंकि वह भारत की निवासी हैं मगर ऋषि सुनक का तो भारत देश से कुछ लेना देना नहीं है फिर भी भक्त गण उछले घूम रहें हैं. इनके पिता अफ्रीका में रहते थे बाद में लंदन चले गए जहां इनका जन्म हुआ. दादा पाकिस्तान के थे. इनका खत्री परिवार व्यापार करता था.'






Kantara की बॉक्स ऑफिस सफलता के बीच मेकर्स पर लगा गाने की चोरी का आरोप, कानूनी पचड़े में पड़ सकती है फिल्म