Mahima Chaudhry Affair With Bollywood Actor: कई ऐसे एक्टर्स होते हैं, जो अपनी फिल्म से ही रातोंरात लोगों के दिलों में छा जाते हैं. ऐसे ही सितारों में नाम आता है बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का, जिन्होंने साल 1997 में सुभाष घई (Subhash Ghai) की फिल्म ‘परदेस’ (Pardes) से अपने फिल्म सफर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में महिमा के साथ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) नज़र आए थे. ये फिल्म भले ही महिमा की पहली फिल्म थी, लेकिन इसके बाद लोग उनके दीवाने हो गए थे. आज यानी 13 सितंबर को अभिनेत्री अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. तो चलिए इस मौके पर हम आपको एक किस्सा बताते हैं, जब एक बॉलीवुड अभिनेता संग उनके अफेयर की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी.
इस अभिनेता के साथ हुई थी अफेयर की चर्चा
साल 1999 में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) की फिल्म आई थी, ‘दिल क्या करे’ (Dil Kya Kare). इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) भी थे. वहीं इस फिल्म की शूटिंग पर जाते हुए एक बार महिमा का एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कांच के कई सारे टुकड़े उनके चेहरे में घुस गए थे. वहीं इस घटना के बाद अजय देवगन के साथ उनके अफेयर की चर्चा होने लगी थी.
एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
अजय देवगन संग अफेयर की चर्चा पर महिमा चौधरी ने खुद एक बार बात की थी. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब उनके साथ ये हादसा हुआ तो उनके चेहरे पर कई सारी चोंटे आई थीं. वहीं इस बुरे समय में अजय देवगन और काजोल ने उनका हर तरीके से सपोर्ट किया था, जिसके बाद एक निर्देशक को ऐसा लगा कि हम दोनों के बीच कुछ चल रहा है और उन्होंने लोगों को बीच हमारी झूठी अफेयर की खबर फैला दी.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) ने आगे बताया था कि उन दिनों अजय (Ajay Devgan) और काजोल (Kajol) की हाल ही में शादी हुई थी. ऐसे में इस खबर के आने से वो काफी असहज महसूस कर रही थीं. वहीं महिमा ने इस बात का भी जिक्र किया था कि अजय काफी अच्छे इंसान हैं उन्होंने काम के दौरान भी मेरा काफी सपोर्ट किया था.
ये भी पढ़ें-
80 के दशक में जोरदार था Mandakini का क्रेज, अब एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का ये राज