50 साल बाद हुआ Bruce Lee की मौत की वजह का खुलासा, इस वजह से गई मार्शल आर्टिस्ट की जान
Bruce Lee Mysterious Death: ब्रूस ली पूरी दुनिया में अपनी मार्शल आर्ट के लिए काफी फेमस रहे हैं. साल 1973 में महज 32 साल की उम्र में ब्रूस की ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Bruce Lee Mysterious Death: मार्शल आर्ट सुपरस्टार और फिल्म निर्देशक ब्रूस ली दुनिया भर में फेमस रहे हैं. वह आर्टिस्ट के साथ-साथ एक्टर भी थे. ब्रूस ली बहुत कम समय में अपनी काबिलियत के दम पर फेमस हो गए थे लेकिन वह अपनी पॉपुलैरिटी और स्टारडम को ज्यादा देख नहीं पाए. महज 32 की उम्र में ब्रूस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. लगभग 50 सालों के बाद अब एक्टर की मौत की असली वजह का खुलासा हुआ है.
49वीं पुण्यतिथि पर हुआ खुलासा
साल 1973 में महज 32 साल की उम्र में ब्रूस की ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हॉलीवुड फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ में ब्रस ली पहली पहली बार एक चीनी-अमेरिकी लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी लेकिन इसके रिलीज होने से पहले ही मार्शल आर्ट सुपरस्टार की हांगकांग में रहस्यमय हालातों में मौत हो गई थी. बता दें कि, जुलाई साल 2022 में ब्रूस ली की 49वीं पुण्यतिथि मनाई गई थी
ज्यादा पानी पीने से हुई ब्रूस ली की मौत
अब तक दुनिया को यही पता था कि, ब्रूस ली की मौतसेरेब्रल एडिमा (मस्तिष्क की सूजन) की वजह से हुई थी लेकिन ऐसा नहीं है. नई रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों की एक टीम का कहना है कि ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने से हुई थी. क्लिनिकल किडनी जर्नल में प्रकाशित पेपर में वैज्ञानिकों ने लिखा, "गुर्दे की अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में असमर्थता ने ब्रूस ली को मार डाला था."
उस वक्त लिक्विड डाइट फॉलो कर रहे थे 'ली'
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, "ऐसे कई फैक्ट्स मिले हैं जो बताते हैं कि ब्रूस ली अपनी डाइट में उस वक्त ज्यादा लिक्विड चीजों का सेवन कर रहे थे, एक्टर अपनी डाइट में शामिल लिक्विड और प्रोटीन ड्रिंक में मारिजुआना यानी भांग मिलाकर पीते थे जिससे प्यास बढ़ जाती थी. स्वतंत्र डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, "ली के शरीर में पानी के सेवन और पानी के निकलने दोनों को कंट्रोल करने वाले होमियोस्टेसिस तंत्र के साथ गड़बड़ होने की वजह से हाइपोनेट्रेमिया नाम की बीमारी का जोखिम बढ़ गया था. विडंबना यह है कि जिस आर्टिस्ट ने 'बी वॉटर माय फ्रेंड' का उदाहरण पेश किया था उसी पानी ने उन्हें मार डाला."
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Chris Hemsworth के फैंस के लिए बुरी खबर, गंभीर बीमारी से पीड़ित एक्टर काम से लेंगे ब्रेक