Met Gala 2021 Meme Trend By Zomato, Swiggy: मेट गाला 2021 में सेलिब्रेटीज के लुक की चर्चा हर तरफ है. इन लुक्स के ऊपर मीम्स भी बन रहे हैं. मजे की बात यह है कि इन फूड ऑडरिंग प्लेटफॉर्म्स द्वारा बनाए जा रहे मीम्स सबको बहुत पसंद आ रहे हैं. नेटिज्न्स बढ़चढ़ कर इन पर कमेंट कर रहे हैं. देखते ही देखते मेट गाला मीम्स ट्रेंड फेमस हो गया है.
अलग-अलग सेलिब्रेटी पर बने मीम्स –
इस बार मेट गाला में अलग-अलग सेलिब्रेटीज ने कमाल के और यूनिक लुक लिए थे. कुछ के लुक ने तो इंटरनेट पर पर सनसनी ही फैला दी. फूड डिलीवरिंग एप्लीकेशंस जैसे जोमेटो, स्विगी, डोमिनोज वगैरह ने इन लुक्स के ऊफर फनी मीम्स बनाए. कुछ मीम्स सोशल मीडिया यूजर्स कुछ ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं.
जोमेटो ने अपने मीम्स के लिए इंटरनेशनल सेलिब्रेटी रिहाना और रॉकी को चूज किया था.
किम का ब्लैक लुक किया गया खूब पसंद –
किम कर्दाशियन का कंप्लीट ब्लैक लुक मेट गाला 2021 के साथ ही मीम्स बनाने के लिए भी खूब पसंद किया जा रहा है. यही नहीं जब ये मीम्स कुछ ज्यादा ही ट्रेंड में आ गए तो ट्विटर पर इनकी बाढ़ सी आ गई. बहुत से सोशल मीडिया यूजर्स ने मीम्स बना-बना कर डाले हैं.
देर से हुआ है इवेंट –
इस साल का मेट गाला इवेंट कोरोना के कारण कई बार टलने के बाद आयोजित हुआ. हमेशा की तुलना में इस साल इवेंट देर से हुआ. इस साल मेट गाला इवेंट की थीम थी, ‘अमेरिका – ए लैक्सिकॉन ऑफ फैशन’ और सेलिब्रेटीज ने थीम के मुताबिक ही ड्रेसेस सेलेक्ट की थी.
यह भी पढ़ें:
जिम में पसीना बहाते दिखे Ishaan Khatter, कैलिस्थेनिक्स वर्कआउट के लिए कर रहे हैं प्रेरित