Mithun Chakraborty: चार बच्चों के पिता हैं मिथुन चक्रवर्ती, फिर भी आज तक क्यों नहीं सुन पाए पापा शब्द
Mithun On His Children: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती चार बच्चों के पिता हैं, लेकिन एक बार एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें उनके बच्चे पापा कहकर नहीं बुलाते हैं.
![Mithun Chakraborty: चार बच्चों के पिता हैं मिथुन चक्रवर्ती, फिर भी आज तक क्यों नहीं सुन पाए पापा शब्द Mithun Chakraborty children never say him papa actor revealed Mithun Chakraborty: चार बच्चों के पिता हैं मिथुन चक्रवर्ती, फिर भी आज तक क्यों नहीं सुन पाए पापा शब्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/21/8317c91da79817613d194ae5745fd5471658404672_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mithun Chakraborty Children: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. बता दें एक्टर अब फिल्मों में तो नज़र नहीं आते हैं, लेकिन उन्हें टीवी शोज में अक्सर जज की भूमिका में देखा जाता है. वहीं एक बार एक शो में उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर एक खुलासा किया था और बताया था कि उनके बच्चे उन्हें पापा कहकहर नहीं बुलाते हैं.
इस शो में किया था खुलासा
ये किस्सा साल 2019 का है. जब टीवी के पॉपुलर डांस रियल्टी शो ‘सुपर डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती स्पेशल गेस्ट के तौर पर नज़र आए थे. जहां पर अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि उनके बच्चे उन्हें पापा कहकर नहीं बुलाते हैं.
इस वजह से मिथुन को पापा नहीं कहते हैं उनके बच्चे
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने बताया था कि उनके बड़े बेटे को बोलने में काफी टाइम लगा था. चार साल का होने के बाद भी वो सही तरीके से बोल नहीं पाता था, लेकिन एक दिन अचानक उसके मूंह से मिथुन निकला. जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सलाह दी कि ये जो बोलता है बोलने दीजिए, और उसका साथ दीजिए. फिर क्या था उसने धीरे-धीरे बोलना शुरू कर दिया, लेकिन उसके बाद भी एक्चटर को पापा के बजाय मिथुन ही कहकर बुलाने लगा.
मिथुन ने आगे बताया था कि, उसको मिथुन बोलता देख जब मेरे दूसरे बच्चे हुए तो वो भी मुझे मेरे नाम से ही बुलाने लगे, और अब भी मेरे बच्चे मुझे पापा नहीं मिथुन ही कहते हैं. गौरतलब है कि एक्टर के चार बच्चे हैं जिसमें तीन बेटे और एक बेटी है.
ये भी पढ़ें- Sunil Grover 12 साल के बेटे को अपना शो देखने के लिए करते हैं मजबूर, बोले- 'वह इतनी कम उम्र में...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)