Mohena Kumari Body After Pregnancy: मोहिना कुमारी ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा, बताया प्रेग्नेंसी के बाद बदल गया पूरा शरीर
Mohena Kumari Weight After Pregnancy: तीन महीने पहले अभिनेत्री मोहिना कुमारी ने एक बेटे को जन्म दिय़ा था. अब एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके जानकारी दी है कि प्रेंग्नेंसी के बाद उनका शरीर काफी बदल गया है.
![Mohena Kumari Body After Pregnancy: मोहिना कुमारी ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा, बताया प्रेग्नेंसी के बाद बदल गया पूरा शरीर Mohena kumar body changes after pregnancy opens up after sharing video Mohena Kumari Body After Pregnancy: मोहिना कुमारी ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा, बताया प्रेग्नेंसी के बाद बदल गया पूरा शरीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/2c9a7ce91d6e34a2b0db3cac489ff3cf1658165639_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohena Kumar On Her Pregnancy: अभिनेत्री मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही हैं. तीन महिने पहले ही एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसके साथ वो अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इसी बीच 18 जुलाई को अपने 34वें जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के बाद उनका शरीर पहले से काफी बदल चुका है, और उनका वज़न काफी बढ़ चुका है, साथ ही पहले के मुकाबले उनका शरीर थोड़ा सुस्त पड़ गया है.
डांस वीडियो शेयर कर दी जानकारी
मोहिना कुमारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है, जिसमें देखा जा सकता है कि अपने वज़न को कम और अपने शरीर को पहले जैसा बनाने के लिए वो डांस कर रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘प्रेग्नेंसी के पूरे सफर ने मेरे शरीर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है. मेरा वजन काफी बढ़ चुका है और मेरे शरीर में पहले जैसी फुर्ती नहीं रही. लेकिन मुझे पता है कि डेली थोड़ी सी कोशिश से मैं खुद को पहले जैसा बना सकती हूं. डांस मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है और मैं पहले कुछ कदम फिर से उठा रहा हूं. मुझे शुभकामनाएं. अरे हां… यह मेरे जन्मदिन पर मेरे लिए एक गिफ्ट है.’
View this post on Instagram
हाल ही में तीन महीने के हुआ बेटे
अभी हाल ही में 15 जुलाई को उनके बेटे अयांश के जन्म को तीन महीने पूरे हुए हैं, जिसकी जानकारी मोहिना (Mohena Kumari) ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर करके दी थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
ये रिश्ता...की विलेन Arohi की स्टाइलिश फोटोज चुरा लेंगी आपका दिल, TV पर आने से पहले करती थीं ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)