Mukesh Ambani के तीनों बच्चों में सबसे ज्यादा पैसा किसके पास है? कौन कितना है एजुकेटेड? यहां जानें सबकुछ
Mukesh Ambani Children Net Worth: बिजनेसमैन टायकून मुकेश अंबानी के पास बहुत पैसा है. लेकिन लोग ये जानना चाहते हैं कि उनके बच्चों ईशा, आकाश और अनंत के पास कितना पैसा है और वो कितने पढ़े-लिखे हैं.

Mukesh Ambani Children Net Worth: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग का फंक्शन आज यानी 29 मई से शुरू हो चुका है. ये सेलिब्रेशन इटली में होगा जो चार दिनों तक चलने वाला है. 1 जून को स्विटजरलैंड में रैपअप होगा. इसके पहले गुजरात के जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ वहां पहुंच चुके हैं और पूरा आयोजन क्रूज पर होने वाला है. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों की पढ़ाई-लिखाई समेत उनकी नेटवर्थ के बारे में लोग जानना चाहते हैं.
क्रूज पर दूसरी प्री वेडिंग में आपको अपडेट्स तो मिलती रहेंगी लेकिन उसके पहले आपको ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी के बारे में पढ़ाई-लिखाई और नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
ईशा अंबानी
23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में जन्मीं ईशा अंबानी ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद पिरामल से शादी की थी. ईशा ने स्टैंफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया है. शादी के लगभग 3 साल पहले ही ईशा ने अपने पिता का बिजनेस ज्वॉइन किया और जियो की कर्ता-धर्ता वही बनीं. ईशा अंबानी शादी के बाद भी जियो कंपनी में डायरेक्टर की पोस्ट पर काम करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा अंबानी के पास 835 करोड़ के आस-पास की संपत्ति है.
आकाश अंबानी
23 अक्टूबर 1991 को ही मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश का भी जन्म हुआ था. साल 2019 में आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता के साथ हुई थी. आकाश अंबानी ने शुरुआती पढ़ाई धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए विदेश गए. आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश अंबानी के पास 4 हजार करोड़ की नेटवर्थ है.
अनंत अंबानी
10 अप्रैल 1995 को मुंबई में जन्में अनंत अंबानी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं और तीसरी संतान हैं. अनंत अंबानी की पढ़ाई भी ब्राउन यूनिवर्सिटी से हुई और उन्होंने भी अपने पिता का बिजनेस ही ज्वाइन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत के बास 3.3 लाख करोड़ की नेटवर्थ है.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date: क्या होगी 'पंचायत 4' की कहानी? जानें कब तक ओटीटी पर होगी रिलीज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

