Antilia Inside Pics: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का साउथ मुंबई स्थित घर एंटीलिया हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस घर में हर तरह की लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और अपने बच्चों के साथ इसी घर में रहते हैं. 'एंटीलिया' को बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी बताई जाती है. अंबानी परिवार के घर एंटीलिया की कीमत जानकर आपका भी मुंह खुला रह जाएगा. 


1500 करोड़ का है अंबानी परिवार का घर


AD के मुताबिक, अंबानी परिवार के घर एंटीलिया की कीमत 2 बिलियन डॉलर है, जिसे अगर इंडियन करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो लगभग 1500 करोड़ रुपये होता है. ये घर 400,000 स्क्वायर फीट में फैला है और इसमें 27 फ्लोर हैं. 'एंटीलिया' को ऐसा डिजाइन किया गया है कि इस पर 8.0 तीव्रता वाले भूकंप का भी कोई असर नहीं पड़ता है.






एंटीलिया में मौजूद हैं ये लग्जरी सुविधाएं


अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में स्पा, बॉलरूम, मंदिर, सलून और आइसक्रीम पार्लर जैसी सुविधाएं हैं. अंबानी परिवार के इस घर में एक स्नो रूम है. इसमें एक खास तरह की तकतीक का इस्तेमाल किया गया है, जो आर्टिफिशियल बर्फ के टुकड़े बनाने का काम करता है.






168 कारों की हो सकती हैं पार्किंग


मुकेश अंबानी के एंटीलिया में एक सुपर एक्सपेंसिव गैरेज है, जो 6 फ्लोर पर मौजूद है. इसमें कार पार्किंग के लिए एक बहुत बड़ा स्पेस है.  AD के अनुसार, इस गैरेज में एक साथ 168 कारें खड़ी की जा सकती हैं. इसके अलावा एक मूवी थिएटर भी है, जिसमें 50 लोग एक साथ बैठकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं. अंबानी परिवार अपने इस घर में अक्सर लैविश पार्टी होस्ट करता रहता है.






 






अंबानी परिवार ने लॉन्च किया कल्चरल सेंटर


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने 'मुकेश नीता अंबानी कल्चरल सेंटर' को लॉन्च किया था. अंबानी परिवार के इस खास प्रोग्राम में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन और हॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी. कल्चरल सेंटर का ये प्रोग्राम काफी सक्सेसफुल रहा. 


यह भी पढ़ें-Anupamaa Spoiler Alert: अनुज की वापसी से घबराई माया अनुपमा से हुई इंसिक्योर, बरखा ने स्वागत के लिए रचा नया खेल!