Shivratri 2023: शिवरात्रि पर मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, ट्रस्ट को दिया 1.51 करोड़ का दान
Mukesh Ambani At Somnath Temple: मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के साथ शिवरात्रि के दिन सोमनाथ मंदिर पहुंचे. जहां दोनों ने महादेव का रुद्राभिषेक भी किया.
Mukesh Ambani At Somnath Temple: भारतीय के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हर दिन किसी ना किसी वजह को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश अंबानी का परिवार स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी भी धार्मिक है और अहम मौकों पर अलग-अलग धामों पर पूजन-दर्शन और दान देता रहता है. आज महाशिवरात्रि के मौके पर भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुजरात (Gujarat) में सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) में दर्शन किए और बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के साथ सोमनाथ महादेव का रुद्राभिषेक भी किया. वहीं खबरों की मानें तो अंबानी परिवार की तरफ से सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये भी दान किए गए हैं.
शिवरात्रि के दिन सोमनाथ मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी
सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी का स्वागत मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पीके लाहिड़ी और सचिव योगेंद्र देसाई ने किया. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्टॉल और चंदन लेप भेंटकर दोनों का स्वागत किया गया. वहीं मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने सोमनाथ महादेव की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की और भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसमें मुकेश अंबानी लाइट पिंक और आकाश अंबानी लाइट ब्लू कुर्ते में नजर आ रहे हैं. तस्वीर को देखकर हर कोई अंबानी परिवार की तारीफ करता हुआ नजर आया है.
देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है सोमनाथ मंदिर
गुजरात का प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक और धार्मिक रूप से काफी अहम है. सोमनाथ मंदिर को लेकर हिंदुओं में गहरी धार्मिक आस्था है और भोलेनाथ के दर्शन के लिए हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचते हैं. सोमनाथ मंदिर अरब सागर के तट पर वेरावल के प्राचीन बंदरगाह के पास गुजरात के गिर जिले में मौजूद है..
यह भी पढ़ें-