कैसी दिखती है ईशा अंबानी की बेटी 'आदिया'? नातिन को गोद में लिए प्यार लुटाते नजर आए Mukesh Ambani
Mukesh Ambani: अंबानी फैमिली में इन दिनों खुशियों का माहौल है. दरअसल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता दूसरी बार बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने हैं. इस मौके पर मुकेश अंबानी अपनी नातिन के साथ क्लिक किए गए.

Mukesh Ambani With Isha Daughter: मुकेश और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता दूसरी बार बेटी के पैरेंट्स बने तो इस खुशी के मौके पर पूरा अंबानी परिवार साथ जश्न मनाता नजर आया. प्यारी बुआ ईशा अंबानी भी अपने दोनों ट्विंस बच्चों कृष्णा और आदिया के साथ न्यू बॉर्न भतीजी से मिलने अपनी भाई श्लोका के घर पहुंची थीं. इस दौरान मुकेश अंबानी अपनी नातिन आदिया के साथ प्यार भरे पल बिताते नजर आए जिसने हर किसी का ध्यान खींचा.
नातिन आदिया के साथ प्यारे पल बिताते नजर आए मुकेश अंबानी
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की नन्ही बिटिया के वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शानदार वीडियो में अंबानी खानदान की तीन पीढ़ियां भी साथ नजर आई. वीडियो में मुकेश अंबानी, उनकी बेटी ईशा अंबानी और उनकी नातिन आदिया एक फ्रेम में नजर आए. दिलचस्प बात ये है कि इस वीडियो में नाना मुकेश अपनी नन्ही नातिन को गोद में लिए हुए उसे लाड़ लड़ाते नजर आए. इस दौरान तीनों श्लोका के घर के बाहर साथ में काफी प्यारे लग रहे थे.
View this post on Instagram
पोते पृथ्वी के साथ भी है मुकेश अंबानी की खास बॉन्डिंग
इससे पहले कई मौकों पर मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी अंबानी के साथ भी क्लिक किए गए. हाल ही में मुकेश अंबानी अपने नन्हे पोते पृथ्वी अंबानी को गोद में लिए सिद्धिविनायक मंदिर भी पहुंचे थे. इस दौरान भी मुकेश की उनके प्यारे पोते पृथ्वी के साथ खान बॉन्डिंग नजर आई थी. मुकेश अंबानी पृथ्वी को गोद में लिए दिखे थे.
ये भी पढ़ें: -Shark Tank India 3: 'शार्क टैंक इंडिया' की फिर होगी वापसी, सीजन 3 का मजेदार प्रोमो रिलीज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

