Munawar Faruqui Kaala Jaadu: सामने आया मुनव्वर फारुकी के मोस्ट अवेटेड स्टैंड-अप कॉमेडी ‘काला जादू’ का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज़
Munawar Faruqui Stand-Up Comedy Kaala Jaadu: मुनव्वर फारुकी के मोस्ट अवेटेड स्टैंड-अप कॉमेडी ‘काला जादू’ (Kaala Jaadu) का ट्रेलर जारी हो गया है. साथ ही कॉमेडियन ने इसके रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है.
![Munawar Faruqui Kaala Jaadu: सामने आया मुनव्वर फारुकी के मोस्ट अवेटेड स्टैंड-अप कॉमेडी ‘काला जादू’ का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज़ Munawar Faruqui most awaited stand up comedy kaala jaadu trailer out know release date Munawar Faruqui Kaala Jaadu: सामने आया मुनव्वर फारुकी के मोस्ट अवेटेड स्टैंड-अप कॉमेडी ‘काला जादू’ का ट्रेलर, इस दिन होगी रिलीज़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/8505ce8af17b5cd6cfeb469ddd261f221658160630_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Munawar Faruqui Kaala Jaadu Trailer: कॉमेडियन और लॉक अप शो विनर मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) की कॉमेडी के लाखो लोग दिवाने हैं, और यही कारण है कि इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. वहीं कंगना रनौत के शो लॉक अप (Lock up) के पहले सीज़न का खिताब अपने नाम काम करने के बाद उनके चाहने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बहरहाल, अगर आप भी मुनव्वर के चाहने वालों में शामिल हैं, तो आपको बता दें कि कॉमेडियन के नए स्टैंड-अप का एक धमाकेदार ट्रेलर सामने आया है.
जारी हुआ काला जादू का ट्रेलर
मुनव्वर फारुकी की कॉमेडी का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इसी बीच उन्होंने अपने नए स्टैंड-अप ‘काला जादू’ (Kaala Jaadu) का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देखकर मालूम होता है कि उनकी ये नई कॉमेडी काफी धमाकेदार होने वाली है.
View this post on Instagram
ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मुनव्वर ने लिखा- ‘आपके लिए पेश है मुनव्वर फारुकी की मोस्ट अवेटेड स्टैंड-अप कॉमेडी काला जादू का ट्रेलर’
इस दिन होगी रिलीज़
ट्रेलर जारी करने के साथ-साथ मुनव्वर ने इसके रिलीज़ डेट की भी घोषणा की है. बता दें, ‘काला जादा’ (Kaala Jaadu) 22 जुलाई को फारुकी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ की जाएगी.
सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन बेस
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर (Munawar Faruqui) काफी तगड़ी फैन बेस हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 37 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, तो वहीं इंस्टाग्राम पर भी उन्हें 38 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
ये भी पढ़ें- ये रिश्ता...की विलेन Arohi की स्टाइलिश फोटोज चुरा लेंगी आपका दिल, TV पर आने से पहले करती थीं ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)