Hardik Pandya की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ क्या है? तलाक के बाद कैसे चलेगा खर्च? जानें
Natasa Stankovic Net Worth: इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने तलाक अनाउंस कर दिया है. इसी बीच नताशा अपने होमटाउन सर्बिया भी पहुंच गई हैं जहां से तस्वीर शेयर की.
Natasa Stankovic Net Worth: काफी समय से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच अनबन की खबर आ रही थी. सोशल मीडिया पर हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें भी खूब फैल रही थीं लेकिन दोनों में से किसी ने इसपर कोई बयान नहीं दिया. कई बार खबर आई कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं, तो कई बार कुछ और ही बातें हुईं. लेकिन सभी अफवाहों और बातों पर ब्रेक लगाते हुए हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तलाक अनाउंस कर दिया है.
हार्दिक और नताशा ने बताया है कि वो आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं लेकिन बच्चे की परवरिश दोनों मिलकर करेंगे. इससे पहले नताशा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने होमटाउन सर्बिया पहुंच गई हैं और बेटा उनके साथ है. नताशा की सोर्स ऑफ इनकम क्या है और उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है चलिए ये भी जान लेते हैं.
कितनी है नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ?ऑ
अगर आप नताशा स्टेनकोविक को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो उनकी लाइफस्टाइल से वाकिफ होंगे. नताशा सिर्फ इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ ही नहीं बल्कि मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर भी रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ 91 करोड़ रुपए है और नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ उनसे कम है. टाइम्स नाउ के मुताबिक, नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए है जो कि हार्दिक से बेहद कम थी.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि हार्दिक तलाक के बाद नताशा को अच्छी-खासी रकम दे सकते हैं जिसके बाद नताशा की नेटवर्थ बढ़ सकती है. हालांकि, इन बातों की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई है. अगर नताशा के खर्चे की बात करें तो वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के तौर पर भी कमाई करती हैं, इसके अलावा डांसिंग, एंक्टिंग और मॉडलिंग तो करती ही हैं. सर्बिया में वो इसे कंटीन्यू भी कर सकती हैं.
कौन हैं नताशा स्टेनकोविक?
4 मार्च 1992 को सर्बिया में जन्मीं नताशा ने 17 साल की उम्र में डांस सीखा था और तब ही से मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी. बॉलीवुड में नताशा ने प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' (2013) से डेब्यू किया था. इसके बाद नताशा साल 2014 में 'बिग बॉस 8' में भी नजर आईं और वे 'नच बलिए 9' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
साल 2018 में बादशाह के सुपरहिट गाने 'डीजे वाले बाबू' मे भी नताशा बतौर एक्ट्रेस नजर आईं. इसके बाद नताशा ने 'फुकरे रिटर्न्स' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. भारत में रहकर नताशा ने काफी काम किया है लेकिन अब वो सर्बिया जा चुकी हैं. फिलहाल वो वहीं रहकर बेटे अगस्त्य की परवरिश करेंगी.
यह भी पढ़ें: तलाक से पहले हार्दिक पांड्या का बड़ा गेम, किसी और के नाम कर दी है प्रॉपर्टी