Bollywood : बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ने विव रिचर्ड्स से हुई अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले पाला पोसा. विव रिचर्ड्स से अपने संबंध नीना ने कभी नहीं छुपाए, न समाज से न बेटी मसाबा से. मगर आज भी उनके मन में सिंगल मदर बनने का दर्द छिपा है. चार जुलाई को नीना के जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं कि आखिर कैसे नीना ने जिंदगी में तमाम मुश्किलों को हराकर यहां तक का सफर तय किया और सबसे कष्टदायी पल कौन से थे.


डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपनी मां अभिनेत्री नीना गुप्ता की आत्मकथा सच कहूं तो से मीडिया में एक किस्सा शेयर करते बताया कि जिस समय नीना की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी और इसी दौरान मसाबा का जन्म होना था. मसाबा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है कि 'नीना गुप्ता ने आत्मकथा के अंश में बताया है कि जब मैं पैदा हुई थी तो मेरी मां के बैंक खाते में सिर्फ 2000 रुपए थे. तक टैक्स रीइंबर्समेंट बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया था, इस तरह निश्चित रूप से मैं एक सी-सेक्शन बेबी थी.


नीना आत्मकथा में कहती हैं....'जैसे-जैसे मेरी ड्यू डेट नजदीक आई, चिंता होने लगी, क्योंकि मेरे खाते में बेहद कम रुपये थे. मैं एक नेचुरल डिलीवरी का खर्च तो उठा सकती थी, क्योंकि उसकी कीमत 2000 रुपये होगी, लेकिन पता था कि मुझे सी-सेक्शन में परेशानी होगी, क्योंकि तब सर्जरी की लागत ही करीब 10,000 रुपए थी. सौभाग्य से 9000 रुपए का टैक्स रिंइबर्समेंट डिलीवरी से कुछ दिन पहले हुआ और अंत में खाता 12,000 रुपए के साथ पूरा हुआ. नीना ने लिखा कि अच्छी बात है कि यह रकम आई, क्योंकि डॉक्टर ने बताया कि मुझे सी-सेक्शन की जरूरत होगी. मेरे पिता जो जन्म के समय मदद के लिए आए थे, वे गुस्से में थे. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ हमसे ज्यादा चार्ज करने के लिए एक चाल थी.'


सुनिश्चित करती हूं कि सब ब्याज समेत लौटा सकूं
मसाबा लिखती हैं कि अपनी मां की आटोबायोग्राफी पढ़ने के बाद मैंने कई चीजें सीखीं. उन्हें कितनी कठिनाइयां झेलनी पड़ीं, इसलिए मैं हर एक दिन बहुत मेहनत करती हूं, सुनिश्चित करती हूं कि उनको सब ब्याज के साथ भुगतान कर सकूं.'


इन्हें पढ़ें:


शनिवार के दिन करें ये उपाय तो खुल जायेगी किस्मत, बढ़ेगा मान -सम्मान और सुख समृद्धि


Mahabharat : गुस्से में चलाई ब्रह्मशिरा के चलते आज भी भटक रहा है अश्वत्थामा