Nita Ambani Birthday: दुनियाभर में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक, नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की जोड़ी छाई रहती है.
बहुत कम लोगों को पता होगा कि आखिर दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई और फिर कैसे दोनों ने एक-दूसरे का हाथ सात जन्मों के लिए थाम लिया. हर साल 1 नवंबर को नीता अंबानी धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाती हैं. इस खास मौके पर हम आपको मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
शादी से पहले स्कूल टीचर थीं नीता अंबानी
नीता अंबानी शादी से पहले स्कूल टीचर रही हैं. कुछ सालों पहले नीता अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal पर बताया था कि वह शादी से पहले स्कूल टीचर थीं. उस वक्त उन्हें सैलरी के तौर पर हर महीने 8 हजार रुपये मिलते थे. यहां तक कि उन्होंने शादी के बाद भी कुछ समय तक अपनी ये नौकरी जारी रखी थी और इसके लिए मुकेश अंबानी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था.
धीरूभाई अंबानी ने किया नीता को बहू बनाने का फैसला
नीता को बचपन से ही क्लासिकल डांस का शौक रहा है. नीता की मां ने उनके इस हुनर को सपोर्ट किया और फिर 8 साल की उम्र से ही नीता ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था. नीता ने नवरात्रि के मौके पर एक कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. वहां पर मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी पहुंचे थे. उन्हें नीता का डांस परफॉर्म काफी पसंद आया और उसी वक्त तय कर लिया कि अब वे नीता को अपनी घर की बहू बनाएंगे.
ऐसे हुई नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की पहली मुलाकात
धीरूभाई अंबानी ने प्रोग्राम के आयोजकों से नीता के बारे में जानकारी ली और उनका नंबर पता कर नीता के घर पर फोन किया. जब धीरूभाई ने फोन कर अपना नाम बताया को नीता को लगा कि ये कोई रॉन्ग नंबर है, तो उन्होंने कॉल कट कर दिया. धीरूभाई ने फिर कॉल लगाया तब जाकर नीता को लगा कि ये वाकई धीरूभाई अंबानी ही हैं. बताया जाता है कि धीरूभाई के बुलावे पर नीतू अंबानी उनके घर पहुंचीं और वहीं, उनकी पहली मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना शुरू कर दिया था.
बीच सड़क पर नीता अंबानी को शादी के लिए किया प्रपोज
नीता को शादी के लिए प्रपोज करने की घटना भी दिलचस्प है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने नीता (Nita Ambani) को बीच सड़क पर शादी के लिए प्रपोज किया था. दरअसल, मुकेश और नीता कार से मुंबई के पेडर रोड से जा रहे थे. मुकेश ने सिग्नल पर कार रोक दी और नीता से पूछा कि मुझसे शादी करोगी? जवाब में नीता ने कहा- शायद? उस वक्त नीता और मुकेश को मिले हुए कुछ ही दिन हुए थे. मुकेश अंबानी ने कहा कि हां या फिर ना में जवाब दो. तब नीता ने उनका प्रपोजल एक्सेप्ट किया और फिर दोनों ने साल 1985 में शादी रचा ली थी.