Watch: नीता अंबानी ने एंटीलिया में मनाया छोटी बहू राधिका के जन्मदिन का जश्न, ग्लैमरस लुक में दिखीं बर्थडे गर्ल
Radhika Merchant Birthday Video: अंबानी फैमिली की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.
Radhika Merchant Bash: राधिका मर्चेंट अब अनंत अंबानी से शादी कर अंबानी फैमिली की छोटी बहू बन चुकी हैं. जो मुकेश और नीता अंबानी की लाडली है. हाल ही में अंबानी परिवार में अपने आलीशा घर एंटीलिया में राधिका का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
राधिका ने एटीलिया में मनाया बर्थडे का जश्न
राधिका मर्चेंट के बर्थडे का ये वीडियो बीते दिन है. जब उन्होंने अपने ससुराल एंटीलिया में अपनी फैमिली के साथ अपना जन्मदिन मनाया. वीडियो में राधिका मर्चेंट व्हाइट टॉप के साथ रेड स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में राधिका पहले केक काटते हैं और फिर एक-एक कर सबको खिलाती हुई दिखाई दी.
View this post on Instagram
राधिका के बर्थडे पर ग्लैमरस लुक में दिखीं नीता अंबानी
इस वीडियो में राधिका की सास यानि नीता अंबानी भी बेहद गॉर्जियस लुक में दिखी. उन्होंने लाइट ग्रीन कलर की रफल वाली ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में नीता अंबानी के दोनों बेटे और पति मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं. अपनी छोटी बहू के बर्थडे के जश्न में नीता अंबानी केक खाते हुए डांस करती हुई भी दिखाई दी है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
जुलाई में की थी राधिका और अनंत ने शादी
बता दें कि राधिका मर्चेंट ने इसी साल जुलाई में नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी की थी. दोनों ने शादी के पहले काफी साल एक-दूसरे को डेट किया था. इसके बाद ये सात फेरों के बंधन में बंधे. दोनों की शादी का जश्न कई महीनों तक चला था. जिसकी कई रिस्पेशन भी रखे गए थे. जिसमें राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी.
वहीं शादी से पहले दोनों का प्री वेडिंग फंक्शन भी काफी धूमधाम से किए गए थे. इसमें भी कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें -
जब फुटपाथ पर सलमान खान ने चढ़ा दी थी गाड़ी, अटक गई इस टीवी एक्टर की सांसे, जानें किस्सा