Chris Rock On Will Smith Slap: ऑस्कर 2022 के दौरान हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) और कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) काफी चर्चाओं में रहे थे. दरअसल, स्टेज पर जाकर सबके सामने विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वहीं अब इस पर हाल ही में क्रिस रॉक ने बात की है.


जिंदगी का सबसे अच्छा जोक


क्रिस रॉक ने हाल ही में इंग्लैंड में अपने एक कॉमेडी शो के दौरान विल स्मिथ और अपने थप्पड़ कंट्रोवर्सी पर बात की है. उनसे पूछा गया कि क्या वो थप्पड़ जोर से लगा था. इस पर क्रिस ने कहा, “विल ने मुझे बहुत छोटी सी बात पर जोर का तमाचा जड़ दिया था, वो मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा जोक था.”


क्या था मामला?


ऑस्कर 2022 अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक स्टेज से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक्टर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन पर एक जोक मारा था, जिससे विल स्मिथ काफी गुस्सा हो गए थे और अवॉर्ड फंक्शन में ही सबके सामने उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को एक जोरदार थप्पड़ मार दिया था. इस घटना ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी, साथ ही इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.


स्मिथ ने मांगी थी माफी


इस घटना के बाद विल स्मिथ (Will Smith) को अपनी गलती का एहसास हुआ था, जिसको लेकर वो क्रिस से मिलकर बातचीत करना चाह रहे थे. हालांकि ऐसा करने से क्रिस ने साफ मना कर दिया था, जिसके बाद एक्टर ने एक वीडियो जारी करते हुए क्रिस रॉक (Chris Rock) से अपनी उस गलती के लिए माफी मांगी थी. उन्होंने वीडियो में कहा था कि एक मजाक पर मैं ऐसे पेश आया था जो बर्दाश्त के लायक नहीं है, मैं खुद अपनी उस हरकत के लिए दुखी हूं.






ये भी पढ़ें-


Nimrat Kaur और Radhika Madan जल्द ला रही हैं ख़ास फिल्म, 'हैप्पी टीचर्स डे' का टीज़र हुआ रिलीज़


Pawan Singh की तस्वीर को आंखों में सजाए बैठी हैं तनु श्री, वीडियो में दिखी इनकी दमदार केमिस्ट्री...