Oscar 2023 Host Jimmy Kimmel: इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड ऑस्कर की शुरुआत में बहुत कम समय बाकी रह गया है. इस बार दुनिया के इस सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड को हॉलीवुड के फेमस टॉक शो प्रेजेंटर जिमी किमेल होस्ट करने वाले हैं. हाल ही में जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) से बीते साल ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar 2023) के दौरान हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ और कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक के बीच हुए थप्पड़ कांड को मद्देनजर रखते हुए सवाल पूछा गया है. जिसमें जिमी से पूछा गया है कि अगर इस बार भी वैसा ही कुछ थप्पड़ कांड होता है तो आप क्या करेंगे. 


थप्पड़ कांड पर जिमी किमेल ने कही ये बात


दरअसल द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत के दौरान जिमी किमेल से ये सवाल पूछा गया है कि- आप इस बार ऑस्कर को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में अगर क्या इस बार भी ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में कोई थप्पड़ कांड होता है कि इस पर आप क्या करेंगे. इस सवाल पर बेबाकी से जवाब देते हुए जिमी किमेल ने कहा है कि- तुम्हारा मतलब है कि मैं मंच पर हूं और कोई आकर मुझे थप्पड़ देता है. ठीक है मैं उन्हें आकार देता हूं, अगर मैं उनसे बड़ा हूं तो टेलिविजन पर मैं उन्हें हरा दूंगा और अगर वह चट्टान है तो मैं दौड़ता हुआ दिख सकता हूं.


ये सब बातें जिमी किमेल ने मजाकिया अंदाज में कही हैं. मालूम हो कि ऑस्कर 2022 के दौरान उस समय अवॉर्ड समारोह को होस्ट करने वाले क्रिस रॉक को हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार विल स्मिथ की पत्नी का मजाक उड़ाना भारी पड़ा था, जिसके चलते विल ने उन्हें स्टेज पर सरेआम तमाचा जड़ दिया था. 


दीपिका पादुकोण भी ऑस्कर 2023 की प्रेजेंटर 


सिर्फ जिमी किमेल ही नहीं 95वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह (Oscar 2023) में हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) भी प्रेजेंटर की भूमिका अदा करती हुई नजर आएंगी. इस बात की जानकारी दीपिका ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. 


ये भी पढ़ें: Holi 2023: Nirahua के साथ होली इवेंट में Manoj Tiwari का जलवा, दिल्ली से लेकर मुंबई तक में जमाई महफिल..