Momin Saqib On Ind Vs Pak T20 Match: भारत और पाकिस्तान (Ind Vs Aus) के बीच आज खेला गया टी-20 वर्ल्डकप का मैच काफी शानदार रहा. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 160 रन बनाए तो फिर वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को पूरा करते हुए इस मैच में जीत का ताज अपने सिर सजा लिया. इस मुकबाले के बाद जहां एक तरफ भारत में खुशी का माहौल है तो वहीं पाकिस्तानी लोग काफी उदास हैं. इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर मोमिन साकिब भी बुरे हाल में नजर आ रहे हैं.


मोमिन साकिब वही हैं, जो ‘ओह भाई..मारो मुझे मारो’ और ‘एक दम से वक्त बदल दिया..जज्बात बदल दिए..जिंदगी बदल दी’ जैसे डायलॉग से पॉपुलर हुए हैं. वहीं पाकिस्तान की हार के बाद अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक के बाद एक बाद कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वो काफी दुखी नजर आए.


रोत दिखे मोमिन साकिब


पहली वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही भारत जीत हासिल करती है तो स्टेडियम में बैठे भारतीय फैंस खुशी से झूमने लगते हैं, वहीं मोमिन साकिब रुमाल से अपनी आंसुओं को पोंछते दिखते हैं.






वहीं दूसरे वीडियो में मोमिन कहीं जाते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरे लिए दुआ कीजिए. ये लोग मुझे स्पेशल एमरजेंसी रुम में लेकर जा रहे हैं.”






वहीं तीसरी वीडियो में वो काफी उदास होकर मैदान की तरफ देखते नजर आए. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “स्टेडियम को छोड़ नहीं सकता हूं.”






वो बॉल नो बॉल नहीं था: मोमिन


इन सबके अलावा मोमिन साकिब ने एक और वीडियो शेयर की, जिसमें वो कुछ लोगों के साथ अपने गम का इजहार करते दिखे. इस वीडियो में मोमिन लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि वो “बॉल नो बॉल नहीं था.” बता दें, मोमिन आखिरी ओवर के उस बॉल का जिक्र कर रहे हैं, जिसे नो बॉल दिया गया था और उसपर विराट कोहली ने छक्का जड़ दिया था.






यह भी पढ़ें-


'यहां एक ही King है विराट कोहली...', पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर झूम उठे कार्तिक, अभिषेक बच्चन समेत ये स्टार्स