Fawad Khan Net Worth: कितने दौलतमंद हैं पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान? जानकर चौंक जाएंगे आप
Net Worth of Fawad Khan: हमसफर, अश्क और सतरंगी जैसे बेहद कामयाब टीवी शो से अपनी छाप छोड़ने वाले फवाद खान की गिनती बहुत अमीर कलाकारों में की जाती है.
![Fawad Khan Net Worth: कितने दौलतमंद हैं पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान? जानकर चौंक जाएंगे आप Pakistani Actor Fawad Khan Total Net Worth Facts and Trivia biograpy Fawad Khan Net Worth: कितने दौलतमंद हैं पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान? जानकर चौंक जाएंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/9ad4982248e8e1af08ba8c2bab073a601663166427332398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Total Net Worth Of Fawad Khan: फवाद खान को पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री (Pakistani Film Industry) में बहुत ही दिग्गज अभिनेता माना जाता है. फवाद खान की दमदार एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. फैंस उनकी एक झलक देखने के लिये बेकरार रहते हैं. फवाद खान बॉलीवुड (Bollywood) में भी जलवा बिखेर चुके हैं. फवाद खान का शुमार पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही अमीर सितारों (Rich Stars) में किया जाता है. आइए जानते हैं फवाद खान की टोटल नेटवर्थ के बारे में.
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अपने सीरियल्स और फिल्मों के जरिये मोटी कमाई करते हैं. वो हर एपिसोड के लिये 15 से 20 लाख रुपये (पाकिस्तानी रुपये में) की फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फवाद खान की टोटल नेटवर्थ करीब 48 करोड़ रुपये बताई जाती है.
किना माध्यमों से होती है कमाई?
फवाद खान विज्ञापनों के माध्यम से भी मोटी कमाई करते हैं. वो सैमसंग, पेप्सी, ओए होए, क्यू मोबाइल, टीयूसी बिस्किट्स जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन में नज़र आते हैं. इसके साथ वो पाकिस्तानी इटेलियन ब्रांड जियोवन्नी के ब्रांड एंबेस्डर भी हैं. इन कंपनियों से भी फवाद को खूब कमाई आती है.
आलीशान घर और कारें
फवाद खान के पास पाकिस्तान के लाहौर में आलीशान घर है, जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. इसके साथ कराची में भी उनका एक शानदार बंगला है. उनके घर में एक से बढ़कर एक लग्जरी चीजों को शामिल किया गया है. फवाद के घरों की कीमत करोड़ो में बताई जाती है.
लग्जरी कारें
फवाद खान (Fawad Khan) लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में 71 लाख की रेंज रोवर (Range Rover), 45 लाख की हुंडई वरना (Hyundai Verna), 90 लाख की फॉर्च्यूनर जीप (Fortuner Jeep) और 4.5 करोड़ की बेंटले कॉन्टिनेंटल (Bentley Continental) भी शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)